प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

Monsoon In Chhattisgarh: बस्तर संभाग में लगातार हो रही बारिश, इन जिलों में अलर्ट

weather-monsoon-imd-forecast जगदलपुर: बस्तर संभाग समेत पूरे छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय हो गया है। रविवार को राजधानी समेत पूरे प्रदेश में बारिश (chhattisgarh rain) हो रही है। वहीं, बस्तर संभाग के सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर में भारी बारिश (chhattisgarh rain) हो रही है। खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री भूपेश का बस्तर दौरा रद्द हो गया है। मुख्यमंत्री सुकमा और जगदलपुर के कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे। बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में रविवार सुबह से बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश हो रही है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार एक चक्रवाती घेरा उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से लेकर उत्तरी तटीय ओडिशा तक 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है और एक ट्रफ रेखा पंजाब से उत्तर-पश्चिमी बंगाल तक फैली हुई है। इसलिए आज पूरे छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश (chhattisgarh rain) हो सकती है। अगले 24 घंटे में बस्तर संभाग के बीजापुर, कोंडागांव और बस्तर जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ये भी पढ़ें..Monsoon 2023: छत्तीसगढ़ में जमकर बरस रहे बदरा, 14 जिलों में वज्रपात का अलर्ट

बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत

मौसम विभाग ने मानसून के साथ-साथ राज्य के कई जिलों में भारी बारिश (chhattisgarh rain) और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है। राज्य के अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने से जानमाल के नुकसान के मामले सामने आए हैं। जशपुर के बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत भितघरा के पहाड़ी कोरवा आश्रित ग्राम राजपुर में रतिया राम (68) व बहू दीनामती (20) की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई है। मृतक की मां मंझनी बाई (50) और पति समारू राम गंभीर रूप से झुलस गए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)