Monday, February 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़अयोध्या में बनेगा Chhattisgarh माता कौशल्या धाम भवन, 5 करोड़ से भव्य...

अयोध्या में बनेगा Chhattisgarh माता कौशल्या धाम भवन, 5 करोड़ से भव्य बनेंगे शक्तिपीठ

रायपुर (Chhattisgarh): छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के विभाग के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु 8879 करोड़ 01 लाख 49 हजार रुपये की अनुदान मांगे सर्वसम्मति से पारित की गई। इसमें पर्यटन के लिए 218 करोड़ 04 लाख 40 हजार रुपये व धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व के लिए 49 करोड़ 20 लाख रुपये शामिल हैं।

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पर्यटन विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि राज्य के लोगों को रामलला दर्शन योजना के तहत अयोध्या धाम की मुफ्त यात्रा कराई जाएगी। इसके लिए बजट में प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भगवान श्रीराम की गाथा को प्रदर्शित करने वाले ‘प्रधानमंत्री रामलला गाथा केंद्र’ का निर्माण किया जाएगा। प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या धाम में छत्तीसगढ़ माता कौशल्या धाम भवन का निर्माण किया जाएगा। इसी तरह तिरूपति और जगन्नाथ पुरी में भी छत्तीसगढ़ धाम बनाया जाएगा।

राजिम पंचकोसी परिक्रमा परिपथ का विकास

राजिम पंचकोसी परिक्रमा परिपथ के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि गिरौदपुरी धाम स्थित छाता पहाड़ को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। इसी प्रकार गुरू बालक दास शहादत स्थल बांधा मुंगेली का पर्यटन विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है और इसे शिमला-मनाली मॉल रोड की तर्ज पर हिल स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh में 33 हजार से अधिक पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती, विधानसभा में शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

पांच शक्तिपीठों को 5 करोड़ रुपये का प्रावधान

छत्तीसगढ़ में पांच शक्तिपीठों कुदरगढ़ जिला सूरजपुर, चंद्रहासिनी चंद्रपुर जिला-सक्ती, महामाया रतनपुर जिला-बिलासपुर, दंतेश्वरी जिला दंतेवाड़ा और बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव को चारधाम की तर्ज पर विकसित करने की योजना तैयार की जा रही है। इस योजना पर लगभग 112 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत आने का अनुमान है। इस वर्ष बजट में 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें