बरसात के बाद राज्य में शीतलहर का प्रकोप, कई जिलों के लिए अलर्ट जारी

0
37
winter
Kolkata, Jan 17 (ANI): A milk vendor carrying milk containers travel on a cold winter morning, in Kolkata on Monday. (ANI Photo)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बुधवार दिनभर अचानक हुई बरसात से अधिकांश जिलों में शीतलहर हैं। प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 12 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिरा है। छत्तीसगढ़ के जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, पेंड्रारोड और कोरबा जिले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिनों तक उत्तराखंड, दक्षिण मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में हल्की बारिश की संभावना है। छत्तीसगढ़ में अचानक हुई बरसात से अधिकांश जिलों में शीतलहर के हालात बन गए हैं। प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 12 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिरा है। छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त भारी हवा और उत्तर से आ रही ठंडी और सूखी हवाओं की वजह से मौसम बदला है। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में कई जिलों में हल्की बरसात दर्ज हुई है।

ये भी पढ़ें..कोहरे व धुंध से हुई दिन की शुरुआत, शीतलहरी से कांपे…

बुधवार सुबह से बूंदाबादी शुरू हुई, जिसका सिलसिला रात तक जारी रहा। मौसम विभाग के मुताबिक शाम 5 बजे तक रायपुर में 2.9 मिलीमीटर तक पानी बरस चुका था। माना में 1.2 और राजनांदगांव में 2 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड हुआ है। भारी नमी और नीचे छाये हल्के बादलों की वजह से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। विमान सेवा भी बाधित हुई है। प्रदेश में सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 9.1 डिग्री दर्ज किया गया। रायपुर में 17.5 डिग्री, बिलासपुर में 14.6, जगदलपुर में 15.3, दुर्ग में 16.2 और राजनांदगांव में 17.7 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)