Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़CRPF के 84वें स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे अमित शाह, वीरों को...

CRPF के 84वें स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे अमित शाह, वीरों को दी श्रद्धांजलि

crpf-84th-raising-day

जगदलपुरः केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) आज अपना 84वां स्थापना दिवस मना रही है। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के करनपुर स्थित सीआरपीएफ हेड क्वॉर्टर के परेड ग्राउंड में सुबह 8 बजे से स्थापना दिवस कार्यक्रम जारी है। वहीं CRPF के स्थानपना समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए है।

इस दौरान अमित शाह ने परेड की सलामी ली साथ ही ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर बस्तर में तैनात सीआरपीएफ के कमांडोज अपना करतब दिखाया। वहीं नार्थ सेक्टर, कोबरा सेक्टर, मणिपुर, साउथ सेक्टर, नागालैंड सेक्टर, वेस्ट बंगाल सेक्टर, छत्तीसगढ़ सेक्टर के जवानों ने परेड की।

अमित शाह ने CRPF के 84वें स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए शहीद जवानों की पत्नियों वीरता पुरस्कार से सम्मानित कर उनका हौसला भी बढ़ाया। इस दौरान अमित शाह ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अब अंतिम चरण में है। शाह ने कहा आज बस्तर में खड़ा होकर आप लोगों के बीच बोल रहा हूं। शाह ने कहा आज जो नक्सलियों का जो खात्मा हो रहा है वो CRPF की बदौलत है।

ये भी पढ़ें..JAISLMER: अभ्यास के दौरान सेना की 3 मिसाइलें मिसफायर, 2 का मलबा खेत में मिला, तीसरे की तलाश

अमित शाह ने कहा नक्सवाद के खिलाफ लड़ाई जारी है। इतिहास में CRPF का अहम योगदान है। उनके कल्याण के लिए भारत सरकार ने अहम कदम उठाएं हैं। जवानों ने वामपंथियों से लड़ाई लड़ी है। 18 हजार से ज्यादा आदिवासी भाइयों को जवानों ने दवाई से लेकर हर सुविधाएं मुहैया कराई है। अमित शाह कहा CRPF का जन्म लौह पुरुष सरदार पटेल ने किया था। एक बटालियन से शुरू हुई CRPF आज देश के कोने-कोने में मौजूद है। अगर कहीं से अप्रिय घटना होती वहां CRPF की टीम पहुंच जाती है। CRPF के पहुंचते ही हमारी चिंता खत्म हो जाती है, क्योंकि मैं जानता हूं जहां CRPF है, वहा सब कुछ अच्छा होगा।

 

इससे पहले CRPF के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार शाम 5 बजे जगदलपुर पहुंचे। जहां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट से अमित शाह हेलिकॉप्टर के जरिए करनपुर कोबरा 201 बटालियन के कैंप पहुंचे। अमित शाह ने जगदलपुर में सीआरपीएफ स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने को लेकर शुक्रवार को ट्वीट भी किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें