Saturday, March 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित, अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा

Chhattisgarh: सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित, अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा

रायपुर (Chhattisgarh): छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज (बुधवार) राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सदन पटल पर दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। इसके बाद कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। राज्यपाल के अभिभाषण और द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा के लिए गुरुवार का दिन तय किया गया है।

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने सदन में अंग्रेजी में अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा कि ‘मैं छत्तीसगढ़ राज्य की छठी विधानसभा के प्रथम सत्र में सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का हृदय से स्वागत और अभिनंदन करता हूं।’ राज्यपाल के अंग्रेजी में अभिभाषण पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने कहा, ‘राज्यपाल का अभिभाषण कम से कम हिंदी में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी कोई नहीं समझ रहा है, इसलिए भाषण पढ़ा हुआ मानना चाहिए।

किसान आत्महत्या का मुद्दा उठाया

इस बीच विपक्ष ने किसान आत्महत्या और 2 लाख रुपये बोनस के मुद्दे पर हंगामा करना शुरू कर दिया। कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने किसान आत्महत्या का मुद्दा उठाया। इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अनुपूरक बजट का अनुमान सदन के पटल पर रखा, जिस पर चर्चा के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने कल का समय तय किया और सदन की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित करने की घोषणा की।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: कैबिनेट को लेकर बोले सीएम साय, नए व पुराने चेहरों को मिलेगी जगह

सरकार सुशासन लागू करने के लिए प्रतिबद्ध

इससे पहले सदन की कार्यवाही राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुई। राज्यपाल ने कहा, ‘राज्य में छठी विधानसभा के लिए दो चरणों में सात नवंबर और 17 नवंबर को मतदान प्रक्रिया पूरी हुई और तीन दिसंबर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किये गये। आप इन चुनावों में निर्वाचित होकर इस पवित्र सदन में पहुंचे हैं, इसलिए सबसे पहले मैं आप सभी को आपकी जीत पर बधाई देता हूं।’ राज्यपाल ने कहा, ‘मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। आपने जो वादे और दावे किए हैं, उन्हें पूरा करना चाहिए। सुदूर इलाकों में मतदान प्रतिशत बढ़ना सरकार के आत्मविश्वास को दर्शाता है। यह संविधान के प्रति लोगों का लगाव दिखाने के लिए काफी है।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें