Chhattisgarh: राजनांदगांव में अक्षत कलश का भव्य स्वागत, शहर में निकली शोभायात्रा

0
7

राजनांदगांव (Chhattisgarh): भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या से पहुंचे अक्षत कलश की भव्य शोभा यात्रा गुरुवार को राजनांदगांव शहर में निकाली गई। अक्षत कलश शोभा यात्रा के बाद वार्डों व मोहल्लों में कलश का वितरण किया जायेगा. घर-घर जाकर आम जनता को आमंत्रित किया जाएगा।

22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अयोध्या के श्रीराम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी देशभर में इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं और लोगों को आमंत्रित करने के लिए अक्षत कलश भेजे गए हैं। अयोध्या से अक्षत कलश यात्रा जब राजनांदगांव पहुंची तो वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद शहर में भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाली गयी।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: किसानों से 21 क्विंटल धान खरीदेगी सरकार, केंद्रों में मिलेगी बेहतर व्यवस्था

दक्षिणी हनुमान मंदिर से निकाली गई शोभा यात्रा

शहर के इमाम चौक स्थित दक्षिणी हनुमान मंदिर से अक्षत कलश शोभा यात्रा निकाली गई, जो शहर भ्रमण के बाद गुरुद्वारा चौक पहुंचकर समाप्त हुई। इसके बाद अक्षत कलश का वितरण वार्डों व मुहल्लों में किया गया। इस अवसर पर अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण समिति के सदस्यों ने बताया कि राम मंदिर को लेकर अक्षत कलश पूजन का उद्देश्य 22 जनवरी को भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए सभी भारतवासियों को अयोध्या आने के लिए निमंत्रण दिया जाएगा।

गूंजे जय श्री राम के नारे

विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संयुक्त सचिव नंदूराम साहू ने बताया कि राजनांदगांव शहर में बड़ी संख्या में महिलाएं भजन-कीर्तन करते हुए कलश यात्रा में शामिल हुईं। इस मौके पर जय श्री राम के नारे गूंजते रहे। अक्षत कलश शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। अक्षत कलश यात्रा के लिए भव्य रथ तैयार किया गया था। रथ में भगवान श्रीराम, भाई लक्ष्मण, माता सीता और हनुमानजी विराजमान थे। अक्षत कलश यात्रा में महिलाएं कलश लेकर काफी उत्साहित दिखीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)