Chhattisgarh: बुधराम को मिला पक्का मकान, पूरा हो रहा सपना

0
3

कोरबा (Chhattisgarh): जूनापारा में रहने वाले बुधराम का सपना अब पूरा होने वाला है। मजदूरी करके जीवनयापन करने वाले बुधराम झोपड़ी में रहते हैं। बुधराम अघरिया का सपना था कि उसका एक पक्का मकान हो, ताकि बरसात के दिनों में उसके परिवार को परेशानी का सामना न करना पड़े।

बुधराम को जब यह जानकारी मिली कि उसका नाम भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास के लिए चयनित हो गया है, तो वह बहुत खुश हुआ। आवास के लिए उनका नाम चयनित होने के बाद उन्होंने जिले के अधिकारियों से संपर्क किया। अब खाते में राशि आने के बाद बुधराम अपने पक्के मकान का सपना पूरा कर रहा है। बुधराम अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी देखरेख में पक्का मकान बनवा रहे हैं। शीघ्र मकान बनने से उनकी समस्या दूर हो जाएगी।

‘कभी नहीं सोचा था कि सपना पूरा होगा’

पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम मोरगा के जूनापारा में रहने वाले बुधराम अघरिया ने बताया कि गरीबी के कारण पक्के मकान का सपना उनके लिए सपना ही रह गया है। उसने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन वह पक्का मकान बनाएगा। बुधराम ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राही के रूप में उनका नाम आने के बाद उन्हें आवास निर्माण के लिए बैंक खाते में राशि प्राप्त हुई। राशि मिलने के बाद वह अपना मकान बना रहा है। कुछ ही दिनों में मकान पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा और वे अपने परिवार के साथ पक्के मकान में शिफ्ट हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: नए साल पर सरकार का बड़ा तोहफा, 5 साल तक गरीब परिवारों को मिलेगा मुफ्त चावल

सीएम व पीएम को दिया धन्यवाद

बुधराम ने बताया कि वह वर्तमान में कच्चे मकान में रहता है। मकान कच्चा होने के कारण बारिश के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। छत से पानी टपकने के कारण बिस्तर गीले हो जाते थे। अब पक्का मकान बनने से यह समस्या दूर हो जाएगी। बुधराम ने प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है। गौरतलब है कि 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य में 18 लाख घर बनाने का फैसला लिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)