Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ को मिला भूमि सम्मान, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

0
30

chhattisgarh-bhoomi-samman

रायपुर: मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों छत्तीसगढ़ को भूमि सम्मान (chhattisgarh bhoomi samman) से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही भूमि प्रबंधन एवं प्रशासन के लिए प्रदेश के दो जिलों सरगुजा एवं बेमेतरा को भी भूमि सम्मान प्लेटिनम प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है कि राज्य को भूमि प्रबंधन के लिए सम्मानित (chhattisgarh bhoomi samman) किया गया है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए राज्य के राजस्व विभाग तथा सरगुजा और बेमेतरा जिला प्रशासन को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम (डीआईएलआरएमपी) के तहत राज्य में बेहतर काम हुआ है, जिससे आम लोगों के लिए जमीन से संबंधित जानकारी प्राप्त करना आसान हो गया है।

chhattisgarh-bhoomi-samman

ये भी पढ़ें..chhattisgarh monsoon session 2023: मानसून सत्र आज से, 3 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट…

उल्लेखनीय है कि डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम (डीआईएलआरएमपी) के तहत राज्य में भूमि प्रबंधन से संबंधित 95 प्रतिशत कार्य पूरे हो चुके हैं। इसी प्रकार राज्य के सरगुजा एवं बेमेतरा जिले में भूमि प्रबंधन, भू-अभिलेखों का डिजिटलीकरण, पंजीयन कार्यालय से समन्वय, मॉडल रिकार्ड रूम की स्थापना से संबंधित चार घटकों में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ये जिले भूमि प्रबंधन में देश के शीर्ष जिलों में से एक हैं।

नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राजस्व विभाग की सचिव नीलम नामदेव एक्का, निबंधन महानिरीक्षक एवं मुद्रांक अधीक्षक किरण कौशल, भूमि अभिलेख निदेशक रमेश शर्मा ने भूमि शासन एवं प्रशासन में राष्ट्रपति मुर्मू के हाथों भूमि सम्मान प्राप्त किया। इसी तरह बेमेतरा कलेक्टर पीएस एल्मा और सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार को राष्ट्रपति के हाथों भूमि सम्मान (chhattisgarh bhoomi samman) मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)