छत्तीसगढ़ Featured

छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, 5 की मौत, 20 घायल

गरियाबंदः छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर आई हैं। मंगलवार देर शाम एक ट्रैक्टर की ट्रक के साथ जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में चार महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 20 अन्य लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायत देने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें..इस्लामोफोबिया का मुकाबला करने के लिए यूएन ने 15 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में नामित किया

यह घटना गरियाबंद ज़िला मुख्यालय से लगभग आठ किलोमीटर दूरी पर मैनपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोबा मोड़ के पास हुआ हैं। ट्रक की टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। ट्रैक्टर पटलने के बाद चीख पुकार मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गरियाबंद जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में चार महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हुए हैं। इनमे सात लोग गंभीर रूप से घायलों को रायपुर रेफर किया गया है। घायलों में कई बच्चे भी हैं। बताया गया कि सभी मृतक मजरकट्टा गांव के थे और वे छठी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गांव लौट रहे थे।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सभी घायल मजरकट्टा गांव के निवासी हैं। ये छट्ठी (जन्मदिन) कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घटना स्थल पर एसपी सहित पुलिस की टीम मौजूद है। ट्रैक्टर की ट्रॉली को सीमेंट से भरे ट्रक ने टक्कर मारी है। ट्रक का चालक अभी गाड़ी में फंसा हुआ है, जिसे JCB की मदद से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायलों को गरियाबंद कलेक्टर नम्रता गांधी ने बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश सीएमएचओ को दिए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)