Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Fire News : बिजली विभाग के स्टोर में लगी भीषण आग...

Chhattisgarh Fire News : बिजली विभाग के स्टोर में लगी भीषण आग , कड़ी मशक्कत से दमकल ने पाया गया काबू

Chhattisgarh Fire News

Chhattisgarh Fire News : कोतरा रोड स्‍थ‍ित ब‍िजली व‍िभाग के स्‍टोर में आज सोमवार को लगभग साढ़े नौ से दस बजे के दौरान भयंकर आग लग गई। इसकी सूचना तत्‍काल ब‍िजली व‍िभाग के अध‍िकार‍ियों सह‍ित पुल‍िस प्रशासन व अग्‍न‍िशमन वि‍भाग को दी गई। फ़ायर ब्रिगेड विभाग की टीमें लगभग चार घंटे से आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं।

आग ने लिया भयानक रुप        

जानकारी के अनुसार कोतरा रोड क्षेत्र में बिजली विभाग के गोडाउन में सैकड़ों की तादाद में ट्रांसफॉमर्स को डंप करके रखा गया था। इन्हीं ट्रांसफॉमर्स में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते मिनटों में आग का स्वरूप विकराल हो गया। आसमान में काला धुंआ काफी दूर से द‍िखाई दे रहा था।

आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड    

पुलिस प्रशासन और अग्निशमन विभाग से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों के अलावा कई उद्योगों की फ़ायर ब्रिगेड विभाग की सक्रियता से आग पर काबू पाने की होड़ मच गई। लगभग चार घंटे बीत चुके हैं, फिर भी आग पर क़ाबू नहीं पाया जा सका है। हवाओं का रुख़ तेज़ होने के कारण आग लगातार फ़ैलती जा रही है, जिससे बिजली विभाग की इस गोडाऊन से लगे रिहायशी इलाक़ों में ख़तरा बढ़ता जा रहा है।

आग लगने से हुआ करोड़ों का नुकसान  

इस दौरान कलेक्टर, एसपी सहित बिजली विभाग के बड़े अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके थे। घटना का कारण फ़िलहाल ज्ञात नहीं है। अग्निकांड में हुए नुक़सान का आंकलन करोड़ों में बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः- विराट कोहली ने BCCI के इस नए नियम पर जताई नाराजगी, कह डाली बड़ी बात

कड़ी मशक्कत से पाया गया काबू     

ग़ौरतलब है कि, बीते वर्ष 2023 के फ़रवरी महीने की 15 तारीख़ को भी बिजली विभाग के इसी गोदाम में भीषण आग लगी थी, जिस पर फड़ी मशक्कत के बाद क़ाबू पाया जा सका था। उसी जगह आज के भयंकर अग्निकांड ने साबित कर दिया है कि बिजली विभाग ने दो साल पहले की घटना से सबक़ नहीं लिया, जिसके कारण एक बार फिर भयंकर अग्निकांड का सामना करना पड़ रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version