Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh: एक लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

Chhattisgarh: एक लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

Female Naxalite

Chhattisgarh: नक्सली संगठन की कृषि विभाग की सदस्य और एक लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली ललिता उर्फ ​​हादो बघेल ने मंगलवार को कोंडागांव एसपी अक्षय कुमार के समक्ष सरेंडर कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरेंडर करने वाली महिला नक्सली ललिता उर्फ ​​हादो बघेल 2005 से 2016 तक जनमिलिशिया सदस्य और 2016 से 2024 तक आमदई एलओएस पार्टी सदस्य के रूप में सक्रिय थी।

इस दौरान वह कोंडागांव, बस्तर और नारायणपुर के सीमावर्ती इलाकों में कई मुठभेड़ों में शामिल रही। छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत ललिता को 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। ज्ञातव्य है कि सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई से नक्सलियों में भय व्याप्त है, जिसके कारण कई नक्सली संगठन छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः- MahaKumbh 2025 : मकर संक्रांति पर महाकुंभ में 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

कोंडागांव के पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार नक्सल प्रभावित गांवों में सिविक एक्शन प्रोग्राम चला रही है और बैनर-पोस्टर के माध्यम से आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति की जानकारी दे रही है। इसका सकारात्मक असर दिख रहा है और नक्सली स्वेच्छा से आगे आकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version