Home छत्तीसगढ़ Rajgarh News : रेलवे ब्रिज से नीचे गिरा युवक, इलाज के दौरान...

Rajgarh News : रेलवे ब्रिज से नीचे गिरा युवक, इलाज के दौरान हुई मौत

rajgarh-news

Rajgarh News : पचोर थाना क्षेत्र में नेवज नदी स्थित रेलवे ब्रिज से गिरने पर 30 वर्षीय युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

रेलवे ब्रिज से नीचे गिरकर 30 वर्षीय युवक की मौत   

पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम झाड़मउ थाना जीरापुर हाल पचोर किराए के मकान में रहने वाला 30 वर्षीय बालमुकुंद पुत्र बाबूलाल वर्मा नेवज नदी स्थित रेल्वे ब्रिज से नीचे गिर गया, जिससे उसके पैर व शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोटें लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे पचोर अस्पताल पहुंचाया, जहां से जिला चिकित्सालय रेफर किया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के अस्थि कलश से तोड़फोड़, जमीन पर बिखेर दी गई अस्थियां

Rajgarh News : मामले की जांच में जुटी पुलिस   

बताया जा रहा है कि, युवक शराब के नशे में था साथ ही उसने रेल्वे ब्रिज पर घटना से पहले एक वीडियो भी बनाया है। युवक किन हालातों के चलते ब्रिज से गिरा या कूंदा, इसका वास्तविक खुलासा नही हो सका। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version