प्रदेश छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: चुनाव से पहले सरकार में होंगे बड़े बदलाव, सीएम ने दिए संकेत

cm-bhupesh-on-election रायपुर: छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में संगठनात्मक बदलाव हो रहे हैं। इसके साथ ही सरकार में बड़े बदलाव की भी चर्चा जोरों पर है। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने गुरुवार को बदलाव के संकेत देते हुए कहा कि इंतजार करें, सरकार के साथ-साथ संगठन में भी बदलाव हो सकता है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव पर मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि युवा दीपक बैज को अध्यक्ष बनाया गया है। राष्ट्रीय अधिवेशन में निर्णय लिया गया कि युवाओं को नेतृत्व का मौका देना है। इसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ से हो चुकी है। इस बदलाव से छत्तीसगढ़ में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें..फेडरेशन ने एम्सा कानून को बताया सरकार की तानाशाही, जानें क्या है मामला

विमला शर्मा के निधन पर CM ने शोक जताया

मुख्यमंत्री भूपेश (CM Bhupesh Baghel) ने वरिष्ठ पत्रकार एवं डेली इवनिंग टाइम्स बिलासपुर के संपादक नथमल शर्मा की पत्नी विमला शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। विमला शर्मा का बुधवार को जोधपुर में निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार थीं। उनकी उम्र 62 साल थी। मुख्यमंत्री भूपेश (CM Bhupesh Baghel) ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने संपादक नथमल शर्मा सहित शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)