Chhattisgarh Election: बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है और मतदान केंद्रों पर ताला लगा दिया गया है। आज मंगलवार को मतदान का समय प्रातः 07 एवं 08 बजे से अपराह्न 03 एवं 05 बजे तक निर्धारित था। आज शाम 05 बजे तक पहले चरण में कुल 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सबसे ज्यादा मतदान बस्तर संभाग की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर 79.10 फीसदी हुआ, जबकि सबसे कम मतदान बीजापुर विधानसभा सीट पर 40.98 फीसदी हुआ। छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से 20 पर, जिसमें बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं. पहले चरण के मतदान के बाद उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. बस्तर संभाग की 12 अलग-अलग विधानसभा सीटों पर शाम 05 बजे तक प्राप्त मतदान प्रतिशत के अनुसार अंतागढ़ विधानसभा सीट पर कुल 70.72 प्रतिशत मतदान हुआ। बस्तर विधानसभा सीट पर कुल 71.39 फीसदी मतदान हुआ. भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर कुल 79.10 फीसदी मतदान हुआ।
यह भी पढ़ें-एकतरफा प्यार की सनक! आशिक ने महिला के पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा
बीजापुर विधानसभा सीट पर कुल 40.98 फीसदी मतदान हुआ। चित्रकोट विधानसभा सीट पर कुल 70.36 फीसदी मतदान हुआ. दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर कुल 62.55 फीसदी मतदान हुआ. जगदलपुर विधानसभा सीट पर कुल 75 फीसदी मतदान हुआ. कांकेर विधानसभा सीट पर कुल 76.13 फीसदी मतदान हुआ। केशकाल विधानसभा सीट पर कुल 74.49 प्रतिशत मतदान हुआ. कोंडागांव विधानसभा सीट पर कुल 76.29 फीसदी मतदान हुआ। कोंटा विधानसभा सीट पर कुल 50.12 फीसदी वोटिंग हुई। नारायणपुर विधानसभा सीट पर कुल 63.88 फीसदी मतदान हुआ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)