Chhattisgarh Elections: 1:30 बजे तक 39 % वोटिंग, खरसिया में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट

31

chhatisgarh-election-2023

Chhattisgarh Elections 2023, रायपुरः छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार सुबह से जारी है। बूढ़े-जवान, महिला-पुरुष, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर हर वर्ग के मतदाता मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखने को मिल रहा है। रायपुर जिले के अधिकांश मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। दोपहर डेढ़ बजे तक जिले में 39 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है।

शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के मतदान केंद्रों पर भी सुबह से ही मतदाता कतारबद्ध होकर वोट देने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। इस बार चुनाव आयोग एवं जिला प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रम एवं अन्य माध्यमों से किये गये प्रचार-प्रसार एवं मतदाताओं को वोट देने के लिए दी गयी सुविधाओं के कारण लोगों में वोट देने का उत्साह बरकरार रहा। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल और सभी जोनल अधिकारी भी लगातार मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में मतदान के बीच CRPF की टीम पर नक्सली हमला

मतदान के बीच गुटों में हुई जमकर मारपीट

वहीं मतदान के बीच रायगढ़ जिले में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट की खबर आ रही है। दरअसल खरसिया विधानसभा के कुरमा पाली में मतदान केंद्र क्रमांक-221 में कांग्रेसी मतदान केंद्र के बाहर अपने कार्यकर्ताओं को खाना पीना दे रहे थे, उसी वक्त भाजपा-कांग्रेस के बीच झड़प हो गई। अब इस मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

chhatisgarh-election-2023

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोगों ने हमें खाना-पीना देने से इनकार कर दिया और हमारे साथ मारपीट की। कोतरा रोड थाने के टीआई के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। मारपीट के बावजूद खरसिया के कुर्मा पाली में मतदान जारी है और बड़ी संख्या में महिलाएं मतदान करने आ रही हैं। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन भी मौजूद है। प्रशासन का दावा है कि इस विवाद से मतदान प्रभावित नहीं हुआ है।

नक्सल प्रभावित इलाकों 3 बजे तक ही होगी वोटिंग

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर आज मतदान जारी है। वहीं मतदान के दौरान छत्तीसगढ़ के रायपुर से बवाल की कुछ घटनाएं भी सामने आई हैं। छत्तीसगढ़ में यह दूसरे चरण का मतदान है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हो चुका है। दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ में 958 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा। 64 हजार 626 पोलिंग बूथ पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग होगी। छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)