Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में मतदान के बीच सुकमा में IED ब्लास्ट,...

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में मतदान के बीच सुकमा में IED ब्लास्ट, CRPF जवान घायल

Chhattisgarh-Election-2023

Chhattisgarh Election 2023, रायपुरः पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव आज शुरू हो गए हैं। मंगलवार को छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग हो रही है। पहले चरण में छत्तीसगढ़ की 20 में मतदान जारी है। वहीं मतदान बहिष्कार और नक्सली खतरों को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में मतदान के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सुकमा जिले में आईईडी ब्लास्ट हुआ है। कोंट विधानसभा क्षेत्र में नक्सलियों की तरफ से लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से CRPF कोबरा बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संवेदनशील इलाका में डाले जा रहें है वोट 

बता दें कि सुकमा एक संवेदनशील इलाका है, जहां पर वोट डाले जा रहें हैं। एसपी किरण चव्हाण के अनुसार मंगलवार की सुबह मतदान की सुरक्षा के लिए कोबरा 206 और सीआरपीएफ के जवान कैंप टोंडामरका से एरिया डोमिनेशन अभियान में अलमागुंडा गांव की ओर गये थे। गश्त के दौरान कोबरा 206 के जवान इंस्पेक्टर श्रीकांत का पैर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी पर पड़ गया और ब्लास्ट हो गया। घायल जवान को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। फिलहाल जवान की हालत खतरे से बाहर है।

ये भी पढ़ें..Bilaspur: छत्तीसगढ़ को डबल इंजन नहीं, नए इंजन की जरूरतः भगवंत मान

पहले चरण में 20 सीटों पर हो रहा मतदान

वहीं, 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इन 20 सीटों के लिए 223 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनमें 198 पुरुष और 25 महिलाएं हैं। पहले चरण में 40,78,681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चरण में 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता वोट डालेंगे। अति संवेदनशील बस्तर संभाग सहित सभी 20 मतदान सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिसमें एक लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। बाकी 70 सीटों पर दूसरे चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें