Chhattisgarh: विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ी चौकसी, 16 टोल नाकों पर चेकिंग अभियान शुरू

14

cg-election-2023-police-patrolling

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Election 2023) में अवैध परिवहन रोकने की कोशिशें तेज हो गई हैं। इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत परिवहन विभाग द्वारा राज्य के सभी 16 टोल नाकों पर और 7 उड़नदस्तों के माध्यम से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी चेकिंग प्वाइंटों पर चार पहिया वाहनों और माल ढोने वाले वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा रही है, साथ ही निर्धारित मात्रा से अधिक नकदी, शराब, वैध दस्तावेजों के बिना परिवहन किए जा रहे सोना, चांदी और अन्य कीमती सामान की जांच की जा रही है, जिससे चुनाव प्रभावित होने की संभावना है। अन्य सामग्रियों के अवैध परिवहन को रोकने एवं कार्यवाही करने हेतु परिवहन विभाग द्वारा आवश्यक प्रयास किये जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें..Pora Tihar: सीएम हाउस में पोरा पर्व की धूम, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

आगामी चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा ने परिवहन विभाग के सभी प्रवर्तन प्रभारियों को वाहनों की सघन चेकिंग एवं अवांछित सामग्रियों के परिवहन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये। परिवहन विभाग की सभी सीमाओं पर स्थित 16 परिवहन जांच चौकियों और राज्य के भीतर संचालित सात परिवहन उड़नदस्तों के माध्यम से वाहनों की सघन जांच लगातार की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)