प्रदेश छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: संविधान के आधार पर चलेगी सरकार, बोले डिप्टी सीएम विजय शर्मा

रायपुर (Chhattisgarh): बीजेपी शासन में अपराध बढ़ने के कांग्रेस के आरोप पर गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 15 दिन की सरकार का आकलन इस तरह नहीं किया जाता। संविधान के आधार पर सरकार चलेगी। कानून का राज होना चाहिए, किसी व्यक्ति विशेष का राज नहीं। कानून किसी की जेब में नहीं होना चाहिए, ऐसा पहले भी हो चुका है। उन सभी का इलाज कर समाधान किया जाएगा। राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने रविवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में नशे की लत बढ़ी है। 13-15 साल के बच्चे नशे का इंजेक्शन लगाते हैं। ये सब हर कीमत पर ख़त्म होना चाहिए। नए साल में कानून-व्यवस्था को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि हर दिन कड़ी मेहनत और चुनौती का दिन है। अगले साल भी चुनौतियां होंगी। आने वाला समय राज्य के लिए अच्छा हो, कानून का राज हो। युवा किसी और दिशा में हैं, हम उन्हें समझाएंगे और मुख्यधारा में लाएंगे। यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: वनांचल क्षेत्र के गांवों में पहुंचे डिप्टी सीएम, बुनियादी सुविधाओं की घोषणा

वादों को पूरा कर रही सरकार

लोकसभा चुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार किये गये वादों को पूरा कर रही है। आने वाले समय में भी भाजपा को जनता का पूरा समर्थन मिलेगा। बीजेपी की बैठक को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पार्टी की ओर से निर्देश हैं कि सरकारें कैसे चलनी चाहिए। बार-बार भाजपा की सरकार बनी। उसके लिए स्पष्ट दिशानिर्देश हैं, इस पर चर्चा की जायेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)