Friday, November 8, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: कवर्धा के गांवों में डिप्टी सीएम ने किया दौरा, बोले- विकास...

Chhattisgarh: कवर्धा के गांवों में डिप्टी सीएम ने किया दौरा, बोले- विकास के लिए करेंगे काम

रायपुर (Chhattisgarh): उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शुक्रवार को कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खारा, निवासपुर, उसरवाही, लोहारीडीह, भेलवाटोला, खम्हरिया में जनसंपर्क कर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान इलाके के लोग बड़ी संख्या में उपमुख्यमंत्री शर्मा का स्वागत करने पहुंचे। अपने स्वागत से अभिभूत शर्मा ने क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने शर्मा को अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि कवर्धा की जनता ने जो आशीर्वाद दिया है, उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूं। अब हमें कवर्धा के विकास के लिए मिलकर काम करना है और इस दिशा में काम करना है ताकि कवर्धा के लोगों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और उनकी जरूरतें भी पूरी हों। कांग्रेस शासन के दौरान कवर्धा में जो अशांति थी, उसे दूर कर अब हमें मिलकर कवर्धा सहित पूरे छत्तीसगढ़ का विकास करना है। शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पूरी जनता को मिले, इसके लिए हमें काम करना है।

यह भी पढ़ें-Chhattisgarh में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 12 मरीज, 1 की मौत

घोषणाएं पूरा करने की शुरुआत

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनते ही बीजेपी ने जो घोषणाएं की थीं, उन्हें शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सबसे पहले राज्य में लंबित 18 लाख प्रधानमंत्री आवासों को पूरा करने की दिशा में राज्यांश की घोषणा कर राज्य के गरीबों को पक्की छत उपलब्ध कराने की दिशा में अनुकरणीय कार्य किया है। ये मोदी की गारंटी है जिसके पूरा होने की पूरी गारंटी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें