रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सात मई तक कोरोना से बचाव हेतु कुल चार करोड़ चार लाख चार हजार 333 टीके लगाए गए हैं। इनमें से दो करोड़ 18 लाख 11 हजार 092 टीके प्रथम डोज के रूप में, एक करोड़ 80 लाख 97 हजार 282 द्वितीय डोज के रूप में और चार लाख 95 हजार 959 टीके प्रीकॉशन डोज के तौर पर लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ें..Tamil nadu: 65 साल की ‘इडली दादी’ को आनंद महिंद्रा ने…
छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक आयु की 87 प्रतिशत आबादी को कोरोना से बचाव का दोनों टीका लगाया जा चुका है। वहीं 15 वर्ष से 18 वर्ष के 51 प्रतिशत किशोरों को इसका दोनों टीका लगाया जा चुका है। प्रदेश में 12 वर्ष से 14 वर्ष के एक लाख 78 हजार 760 बच्चों को भी दोनों टीका लगाया जा चुका है।
राज्य में 18 वर्ष से अधिक के एक करोड़ 70 लाख 82 हजार 851 नागरिकों और 15 वर्ष से 18 वर्ष के आठ लाख 35 हजार 671 किशोरों को कोरोना से बचाव के लिए टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। वहीं, देश की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,207 नए मामले सामने आए हैं। वहीं रविवार को कुल 3,451 मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। इसके अलावा, बीते 24 घंटे में कोरोना से 29 लोगों की मौत हुई है, जिससे देश भर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,093 हो गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)