Chhattisgarh: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शीतकालीन सत्र को लेकर बनी रणनीति

0
4

रायपुरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मंगलवार देर शाम नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। जिसमें शीतकालीन सत्र को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कोंटा विधायक कवासी लखमा, खरसिया विधायक उमेश पटेल समेत अन्य विधायक मौजूद रहे।

इसके अलावा बैठक में पूर्व मंत्री रवींद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, ताम्रध्वज साहू, सत्यनारायण शर्मा और शिव डहरिया भी मौजूद थे। इस सत्र के दौरान मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को घेरने की तैयारी में है। पिछली बार सत्ता में रही कांग्रेस अब सत्ता परिवर्तन के बाद विपक्ष की भूमिका में है।

तीन दिवसीय सत्र में तीन बैठकें होंगी

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीन दिवसीय सत्र में कुल 3 बैठकें होंगी। सरकार सत्र में 10 हजार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट लाएगी। यह अनुपूरक बजट 3 योजनाओं के लिए पेश किया जाएगा। जिसमें किसानों के 2 साल के बकाया बोनस के 2500 करोड़ रु। पीएम आवास योजना के लिए 3 हजार करोड़ रुपये। महतारी वंदन योजना के लिए 500 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट होगा।

ये भी पढ़ें..INDIA गठबंधन बैठक: अगले महीने तक सीट बंटवारे पर बन सकती है सहमति

सीएम विष्णुदेव साय समेत विधायकों ने ली शपथ

आज विधानसभा सत्र के दौरान प्रथम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संसदीय परंपरा के अनुरूप शपथ ली। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ। चरणदास महंत ने भी आसंदी के सामने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ली। उसके बाद डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने शपथ ली।

दोनों ने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ भी ली। वहीं, सदन के अध्यक्ष नियुक्त विक्रम उसेंडी, लखेश्वर बघेल और दलेश्वर साहू, धर्मजीत सिंह ने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ली। आज सदन में ज्यादातर सदस्यों ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। इसके साथ ही अन्य विधायकों ने भी शपथ ली है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)