Coal scam case : ED की बड़ी कार्रवाई, सौम्या चौरसिया की 50 से ज्यादा प्रॉपर्टी अटैच

29
chhattisgarh-coal-scam-case-saumya

रायपुरः छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला घोटाला मामले (Coal scam case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विवादित राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी (State Administrative Service Officer) सौम्या चौरसिया की 50 से ज्यादा संपत्तियां अटैच की हैं। बताया जा रहा है कि अटैच की गई संपत्तियों में सौम्या चौरसिया का भिलाई स्थित सूर्या अपार्टमेंट स्थित आवास भी शामिल है।

पावर का फायदा उठाकर बनाई थी प्रॉपर्टी

इसे बेनामी संपत्ति के तौर पर अटैच किया गया है। विभागीय जानकारी के मुताबिक अटैच की गई संपत्तियों में रियल एस्टेट संपत्तियां, बैंकों में जमा राशि शामिल हैं। पिछली कांग्रेस सरकार में ताकतवर और प्रभावशाली अधिकारी रहीं सौम्या चौरसिया पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश सरकार में उप सचिव भी रह चुकी हैं। कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने उन्हें 2 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। तब से वे सेंट्रल जेल रायपुर में बंद हैं।

500 करोड़ रुपये की अवैध वसूली की जांच जारी

ईडी की जांच में पता चला है कि सौम्या चौरसिया ने कोयला घोटाले के जरिए अवैध तरीके से संपत्ति बनाई है। अब इसी आधार पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्तियां अटैच की हैं। ईडी ने छत्तीसगढ़ में कथित कोयला घोटाले में 500 करोड़ रुपये की अवैध वसूली की जांच शुरू की थी। जिसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया। वसूली के लिए नियम बदले गए। इस लेवी से मिली रकम से चल-अचल संपत्तियां अर्जित की गईं, जिनमें से कई बेनामी भी हैं।

यह भी पढ़ेंः-Arvind Kejriwal Bail: जेल से बाहर आएंगे CM केजरीवाल, शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

कई लोगों को किया गया है गिरफ्तार

ईडी ने इस मामले में अलग-अलग तारीखों पर सूर्यकांत तिवारी, कोल वाशरी संचालक सुनील अग्रवाल, आईएएस समीर बिश्नोई, आईएएस रानू साहू, सौम्या चौरसिया समेत अन्य को गिरफ्तार किया था। सौम्या चौरसिया पिछले कुछ सालों में छत्तीसगढ़ की राजनीति और नौकरशाही में सबसे चर्चित और प्रभावशाली नाम रही हैं। मंत्रियों, विधायकों और अफसरों से जुड़े हर छोटे-बड़े प्रशासनिक और राजनीतिक फैसले सौम्या चौरसिया से जुड़े रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)