Chhattisgarh: गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम साय, राज्य की खुशहाली का लिया आशीर्वाद

0
6

रायपुर (Chhattisgarh): मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को मुंगेली जिले के लालपुर धाम में आयोजित गुरु घासीदास जयंती एवं तीन दिवसीय मेला कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने यहां बाबा गुरु घासीदास मंदिर और जैतखाम में पूजा-अर्चना की और राज्य की समृद्धि और खुशहाली के लिए बाबा से आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री साय का पंथी नर्तक दल द्वारा पंथी नृत्य के माध्यम से भव्य स्वागत किया गया। वहीं, सतनामी कल्याण समिति बंधवा लालपुर के पदाधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का माला पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बाबा के दिखाए सत्य के मार्ग पर चलकर छत्तीसगढ़ सरकार हमारे पूर्वजों और महापुरुषों के खुशहाल छत्तीसगढ़ के सपने को पूरा करेगी। उन्होंने गुरु घासीदास जयंती की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास का संदेश आज के संदर्भ में और भी प्रासंगिक है। बाबा ने तत्कालीन समाज में व्याप्त भेदभाव, भेदभाव और छुआछूत का कड़ा विरोध किया। प्रत्येक व्यक्ति को एक ही बात का उपदेश दिया। उन्होंने कहा कि समाज और देश का विकास आपसी मतभेद से नहीं बल्कि सामाजिक समरसता से होता है।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: CM साय ने दी गुरु घासीदास जयंती की बधाई, मेले के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बाबा के आशीर्वाद से मेरी कामना है कि राज्य में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख लोगों के लिए आवास को मंजूरी दी गयी। मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुन्नूलाल मोहले ने भी बाबा गुरु घासीदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के प्रथम लालपुर आगमन पर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने बाबा गुरु घासीदास की शिक्षाओं को आत्मसात करने, नशे से दूर रहने और आपसी भाईचारा व सौहार्द के साथ रहने की बात कही।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)