Monday, March 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ ने नम आंखों से शहीद जवानों को किया विदा, मुख्यमंत्री ने...

छत्तीसगढ़ ने नम आंखों से शहीद जवानों को किया विदा, मुख्यमंत्री ने किया नमन

दंतेवाड़ा: अरनपुर में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में शहीद जवानों को गुरुवार को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डीआरजी के जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा देकर उनके गांवों के लिए विदा किया। सीएम जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कारली पुलिस लाइन पहुंचे, जहां उन्होंने शहीदों को नमन कर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्मगुच्छ अर्पित किया।

सीएम भूपेश बघेल शहीद जवानों के परिजनों से मिले और उन्हें हिम्मत बंधाई व शोक संवेदना प्रकट की । इस मौके पर सीएम के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, बस्तर के सांसद दीपक बैज, सांसद फूलोदेवी नेताम, दंतेवाड़ा के विधायक देवती कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, डीजीपी अशोक जुनेजा, बीजापुर से विधायक विक्रम मडावी, एडीजी नक्सल विवेकानंद सिन्हा, बस्तर कमिश्नर श्याम धावड़े, आईजी बस्तर सुंदरराजपी., कलेक्टर विनीत नन्दनवार, एसपी सिद्धार्थ तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे ।

cm-pays-tribute

ये भी पढ़ें..अधिवक्ता राजीव कुमार व व्यवसायी अमित के खिलाफ आरोप गठित, मनी लाॅड्रिंग केस में ईडी ने दर्ज किया था मामला

बता दें कि 26 अप्रैल को सभी डीआरजी के जवान एक ऑपरेशन के बाद एक पिकअप वाहन से लौट रहे थे, कि इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी धमाका कर दिया। इसमें 10 जवान के साथ ही वाहन चालक शहीद हो गए।

शहीद जवानों में जोगा सोढ़ी पोलमपल्ली सुकमा, तुमनार के मुन्ना कड़ती, भांसी के संतोष तामो, कटेकल्याण के दुलगो मंडावी, भैरमगढ़ बीजापुर के लखमू राम मड़कामी, कटेकल्याण के जोगा कवासी, हरिराम, जयराम पोडियाम, जगदीश कुमार, राजू राम और वाहन चालक धनीराम यादव गीदम दंतेवाड़ा हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें