Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: सीएम ने प्रदेशवासियों को दी 2 हजार से अधिक विकास कार्यों...

Chhattisgarh: सीएम ने प्रदेशवासियों को दी 2 हजार से अधिक विकास कार्यों की सौगात

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने बुधवार को राजधानी रायपुर से प्रदेशवासियों को 4 हजार 471 करोड़ रुपए के 2715 विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल लोकार्पण-भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इन सभी विकास कार्यों का सीधा संबंध हमारे आर्थिक विकास से भी है।

मुख्यमंत्री बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कहा कि पिछले 05 वर्षों में हमारी सरकार सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के साथ-साथ बुनियादी ढांचे के निर्माण को प्राथमिकता से पूरा कर रही है। हमारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश के सभी वर्गों को समान रूप से मिल रहा है। हमारी योजनाएं जनता की जरूरतों के अनुरूप बनीं और उनके प्रभावी क्रियान्वयन से छत्तीसगढ़ के विकास को गति मिली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को नई दिल्ली में रहने के लिए छत्तीसगढ़ निवास के रूप में एक नया भवन मिला है। इससे राज्य के जरूरतमंद लोगों के लिए आवास की समस्या दूर हो जाएगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने पिछले दो दिनों के भीतर राज्य और जिला स्तर पर विभिन्न विभागों और जनसुविधाओं से जुड़े 10,551 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की सौगात प्रदेशवासियों को दी है।

ये भी पढ़ें..Ayushman Bharat Yojana: छत्तीसगढ़ को मिले तीन राष्ट्रीय पुरस्कार, CM ने दी बधाई

सभी सुविधाओं से सुसज्जित है छत्तीसगढ़ निवास 

देश की राजधानी नई दिल्ली के द्वारका में 60 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास में कुल 61 कमरे और 13 सुइट हैं। यह भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। सरकारी या निजी काम से दिल्ली जाने वाले छत्तीसगढ़ के लोगों की सुविधा के लिए यह भवन तैयार किया गया है। इसके अलावा चिकित्सा कारणों से दिल्ली जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों को भी इस भवन में रहने की सुविधा मिलेगी।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार के पास पहले से ही दिल्ली में दो भवन हैं, लेकिन बढ़ती जरूरत को देखते हुए तीसरे भवन की भी जरूरत महसूस की जा रही थी। यह नई इमारत चार मंजिला है, जिसमें सभी डाइनिंग, वेटिंग, कॉन्फ्रेंस हॉल, गेस्ट रूम, डोर मीटर, आवासीय लिफ्ट के साथ-साथ पार्किंग की सुविधा भी प्रदान की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें