राम वन गमन परिपथ पर सुविधाएं बढ़ाकर छत्तीसगढ़ में पर्यटन को रफ्तार देगी सरकार

0
26

रायपुर: न्यू सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश लगातार दूसरे दिन रविवार को कलेक्टरों की बैठक ले रहे हैं। बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि राम वन गमन परिपथ में आवासीय व्यवस्था को कार्यक्रम में जोड़े, जिससे पर्यटन बढ़ेगा। पर्यटन स्थलों में पर्यटकों को रात रुकने की व्यवस्था करने के भी कहा। पर्यटन केंद्रों में अच्छे होटल होना जरूरी साथ ही गंगरेल डेम में आइलैंड को विकसित करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए।

ये भी पढ़ें..निर्वाचन आयोग ने कानून मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव, ‘एक व्यक्ति एक…

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिवृष्टि एवं अल्पवृष्टि से फसल क्षति की समीक्षा कर जल्द रिपोर्ट जारी करें, साथ ही संवेदनशीलता के साथ प्रभावित किसानों को समय सीमा में आरबीसी 6(4) अंतर्गत राहत राशि दिलाने के निर्देश दिए। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि दिलाना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बैगा, गुनिया, पुजारियों को भी योजना में जोड़ा गया है, उन्हें योजना से अवगत कराकर लाभ दिलाएं। मुख्यमंत्री ने नामांतरण के लंबित प्रकरणों पर नाराजगी जताई है। उन्होंने नामांतरण के लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)