Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh में विकास और सुशासन का मॉडल स्थापित होगा: वित्तमंत्री ओपी चौधरी

Chhattisgarh में विकास और सुशासन का मॉडल स्थापित होगा: वित्तमंत्री ओपी चौधरी

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में विधानसभा का बजट आज (सोमवार) से शरू हो रहा है। यह सत्र 5 मार्च तक चलेगा। इस बार वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा है कि इस बार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट ऐतिहासिक और छत्तीसगढ़ को नई ऊँचाइयों पर पहुंचाने वाला होगा। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आने वाले दिनों में विकास और सुशासन का मॉडल स्थापित होगा।

कांग्रेस ने माफिया राज चलाकर दिवालियेपन पर धकेला

श्री चौधरी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को जो कांग्रेस ने माफिया राज चलाकर दिवालियेपन के कगार पर धकेला था, उस चुनौतियों के बीच भी हमारी सरकार ऐतिहासिक बजट पेश करेगी। यह बजट छत्तीसगढ़ को नई ऊँचाइयों पर पहुंचाने वाला बजट होगा।

Champai Soren: चंपई सरकार की अग्निपरीक्षा, विधानसभा में आज साबित करना होगा बहुमत

छत्तीसगढ़ का खजाना खाली हो गया

उन्होंने पूर्व की भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो भ्रष्टाचार किया उससे छत्तीसगढ़ का खजाना खाली हो गया है। हम इन विकट परिस्थितियों के बीच गवर्नेंस स्थापित करके प्रदेश की वित्तीय व्यवस्था को सुप्रबंधन की ओर ले जाएंगे।बतौर वित्तमंत्री बजट पेश करने के सवाल पर वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि मेरे लिए यह बड़ी ज़िम्मेदारी है मेरी पार्टी और मुख्यमंत्री ने जो विश्वास जताया है उसे मैं वित्तीय व्यवस्था और गवर्नेंस के माध्यम से आने वाले एक डेढ़ साल में बड़े सुधार के रूप में प्रस्तुत करूंगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version