80 फीट गहरे बोरवेल में फंसा मासूम, 20 घंटे से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन

108

रायपुरः छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के पिहरीद-मालखरौदा गांव में 80 फीट गहरे बोरवेल में फंसे 10 वर्षीय राहुल साहू को निकालने के लिए 20 से प्रयास जारी हैं। NDRF की टीम बोरवेल के बगल में गड्ढा बनाने के लिए अभी तक करीब 35 से 40 फीट खुदाई कर चुकी है। 60 फीट तक खोदने के बाद राहुल तक पहुंचने के लिए टनल बनाई जाएगी। NDRF की टीम शनिवार सुबह फिर बचाव अभियान में जुट गई है। हेल्थ और स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की टीम भी मौजूद है। खाने पीने की चीजें राहुल को रस्सी के माध्यम से पहुंचाई जा रही हैं। साथ ही पाइप के माध्यम से राहुल को ऑक्सीजन दी जा रही है।

ये भी पढ़ें..भिंड में एक ही परिवार के 4 लोगों ने लगाई फांसी, पति-पत्नी और बच्चे की मौत

बता दें कि बोरवेल से राहुल की आवाज और उसकी हलचल पूरी तरह सुनाई और दिखाई दे रही है। वह शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे बोरवेल में गिरा था। शुक्रवार शाम से उसे बाहर निकालने का अभियान शुरू किया गया। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ने ट्वीट किया है कि एनडीआरएफ ओडिशा की टीम ग्राम पिहरीद-मालखरौदा पहुंच चुकी है। विशेषज्ञ मोहंती के नेतृत्व में रेस्क्यू अभियान जारी है। जांजगीर-चांपा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर हैं।

बताया जा रहा है कि दोपहर 3:00 बजे के आसपास बच्चा अपने घर के पीछे खेल रहा था इसी दौरान फिसल कर गड्ढे में जा गिरा। जब परिजन बच्चे को ढूंढने निकले तो बच्चे की आवाज सुनाई दी जिसके बाद तत्काल परिजनों ने 112 को इसकी सूचना दी। जिसके बाद से जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव कोशिश की जा रही है। आस-पास के इलाके में बेरिकेडिंग कर दिया गया है। पर्याप्त लाइटिंग के साथ स्वास्थ्य अधिकारियों और एम्बुलेंस की टीम तैनात है। ऑक्सीजन सिलेंडरएक्ट्रा रखा गया है। बच्चे की गतिविधियों पर सीसीटीवी से पूरी नज़र रखी जा रही हैऔर बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)