नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को आरोप लगाया कि आजकल शराब गैर-बीजेपी सरकारों के लिए अवैध पैसा कमाने का अहम जरिया बन गई है। इस मामले में दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री जेल में हैं और उनकी जमानत चार बार खारिज हो चुकी है।
आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने भी शराब की बिक्री से 2,161 करोड़ रुपये लूटे हैं। यह राशि शराब की बिक्री पर राज्य को शुल्क के रूप में मिलती थी, जिसे सिंडिकेट बनाकर लूट लिया जाता था। उन्होंने आरोप लगाया कि इस लूट का बड़ा हिस्सा वहां सत्ता में बैठे राजनीतिक लोगों को जाता था। कल जांच के बाद अदालत के समक्ष एक व्यापक शिकायत दायर की गई। इस डकैती का मास्टरमाइंड अनवर ढेबर है, जो कांग्रेस नेता और रायपुर मेयर एजाज ढेबर का भाई है। एजाज ढेबर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेहद करीबी हैं।
यह भी पढ़ें-पोंजी स्कीम चलाकर की 144 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, EOW के हत्थे चढ़ा मुख्य आरोपी
रविशंकर ने आरोप लगाया कि इस तरह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के आशीर्वाद प्राप्त लोगों ने सरकारी खजाने की भारी लूट की है। इतनी बड़ी लूट सरकार के सीधे आशीर्वाद के बिना संभव नहीं है। राज्य में शराब का प्रबंधन और निगरानी छत्तीसगढ़ राज्य विपणन निगम लिमिटेड द्वारा किया जाता है। कुछ अधिकारियों और अनवर ढेबर ने 800 आउटलेट्स पर अपने लोगों को तैनात किया। इन लोगों ने फर्जी होलोग्राम बनाया और उससे अवैध देशी और विदेशी शराब बेची जाती थी. उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी के मुताबिक अनवर ढेबर कमीशन का 15 फीसदी हिस्सा अपने पास रखता था और बाकी हिस्सा सत्ता में बैठे नेताओं को जाता था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)