प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

चार सालों में धान के कटोरे से धान की कोठी बना छत्तीसगढ़ः मुख्यमंत्री

रायपुरः चालू खरीफ विपणन सीजन में केंद्रीय पूल में छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर रहा। यही नहीं, देश में धान बेचने वाले किसानों में छत्तीसगढ़ के किसानों की संख्या सर्वाधिक हो गई है। राज्य की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री ने किसानों को बधाई दी और कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य धान के कटोरे से धान की कोठी में बदल चुका है।

भारत सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस सीजन में देशभर से 1 करोड़ 18 लाख 17 हजार 242 किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीकरण करवाया था। इसमें से 25 लाख 14 हजार 456 किसान इस राज्य के थे। अभी तक इसमें से 22 लाख से ज्यादा किसान धान बेच चुके हैं, जिसके एवज उन्हें राज्य सरकार से 19.93 करोड़ रुपये का समर्थन मूल्य प्राप्त हो चुका है। धान बेचने वाले इन किसानों को राज्य सरकार द्वारा संचालित राजीव गांधी किसान न्याय योजना का भी लाभ प्राप्त होगा।

ये भी पढ़ें..Jhansi: ‘निवेश एवं रोजगार’ थीम पर होगा उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन

बता दें कि धान बेचने की अंतिम तारीख नजदीक आ रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने यह उम्मीद जताई है कि 31 जनवरी तक राज्य 110 लाख मीट्रिक टन के अनुमानित आंकड़े को पार कर लेगा। बता दें कि किसानों के हित में राज्य सरकार कई योजनाएं संचालित कर रही है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना, कर्ज माफी जैसी कई योजनाएं हैं, जिनसे किसानों के जीवन में सुखद बदलाव आए हैं और कृषि उत्पादन में भी वृद्धि हुई है। राज्य में किसानों के साथ ही खेती के रकबे में भी बढ़ोतरी हो रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)