छत्तीसगढ़

नवरात्रि में दंतेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगी रोक

रायपुरः छत्तीसगढ़ में शारदीय नवरात्रि पर्व पर कोरोना का हवाला देते हुए इस बार फिर मां दंतेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। 10 दिन पहले टेंपल कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया था। दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी ने पड़ोसी जिले के कलेक्टर्स को भी इसके लिए पत्र लिखा है। दरअसल शारदीय नवरात्रि पर हर साल लाखों की संख्या में पदयात्री माता के दरबार पहुंचते हैं।जगदलपुर, सुकमा, बीजापुर, कोंडागांव, नारायणपुर व कांकेर के कलेक्टर को दंतेवाड़ा कलेक्टर ने पत्र के माध्यम से बताया है कि शारदीय नवरात्रि पर इस बार फिर 07 से 14 अक्टूबर तक श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक रहेगी।

ये भी पढ़ें..67वीं बीपीएससी के लिए 575 पदों की निकाली वैकेंसी, 5 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे अभ्यर्थी

कलेक्टर ने पत्र में बताया है कि नवरात्र के दौरान स्थानीय चैनल, एलईडी, वॉल स्क्रीन, दंतेवाड़ा जिले की अधिकृत वेबसाइट, सोशल मीडिया के माध्यम से मां दंतेश्वरी के लाइव दर्शन कराए जाएंगे। कोरोना से बचाव के लिए इस बार भी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। उन्होंने पड़ोसी जिले के प्रशासन से भी अपील की है कि अपने-अपने जिले में इसका व्यापक प्रचार करें। ताकि मंदिर परिसर में कोरोना सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन कराया जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)