छत्तीसगढ़ Featured

छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 11 लोगों की मौत, कईयों की हालत गंभीर

chhattisgarh-road-accident रायपुरः छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार-भाटापारा में गुरुवार देर रात पिकअप और ट्रक की जोरदार टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार बच्चे भी शामिल हैं। जबकि इस हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि ये लोग चौथिया के कार्यक्रम में शामिल होने का बाद अपने घर वापस आ रहे थे। वहीं इस हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख व्यक्त किया है। बता दें कि यह दर्दनाक सड़क हादसा बलौदाबाजार- भाटापारा मार्ग पर खमरिया क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है कि खिलोरा से साहू परिवार के लोग पिकअप पर सवार होकर चौथिया के कार्यक्रम अर्जुनी गए थे। ये सभी वापिस लौट रहे थे तभी पिकअप और ट्रक की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी भयंकर थी कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 10 लोग घायल भी हुए हैं, उन्हें अस्पताल भेजा गया और तीन की हालत गंभीर होने पर रायपुर रेफर किया गया है। ये भी पढ़ें..Noida Fire: झुग्गियों में लगी भीषण आग, 30 झुग्गियां जलकर हुईं खाक भाटापारा के एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल ने हादसे के जानकारी देते हुए बताया कि हादसा इतना भीषण था की कई लोगों ने तो मौके पर दम तोड़ दिया था। सभी लोग एक ही साहू परिवार के बताए गए हैं। यह लोग किसी पारिवारिक कार्यक्रम से वापस अपने गांव जा रहे थे। मृतकों में चार बच्चे भी शामिल हैं। chhattisgarh-road-accident इस हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। सीएम बघेल ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल लोगों के इलाज के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिया हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)