Chhattisgarh Assembly Election Results 2023, रायपुरः लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर देश की नजरें टिकी हुई हैं। छत्तीसगढ़ समेत चार राज्यों में सत्ता का ताज किसके सिर बंधेगा, यह कुछ घंटों में साफ हो जाएगा। हालांकि नतीजों से पहले सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों के नतीजों (Chhattisgarh Election Result 2023)की बात करें ते यहां वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से जारी है।
रिजल्ट से पहले उम्मीदवारों बढ़ी धड़कने
छत्तीसगढ़ में किसके सिर ताज सजेगा और किसकी झोली में हार आएगी, इसका फैसला कुछ घंटों में ही हो जाएगा। इसके लिए राज्य में वोटों की गिनती जारी है। हालांकि रिजल्ट से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं की धड़कने तेज हो गई हैं। रुझानों की बात करें तो छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें..Election Results 2023: मध्य प्रदेश में 2,533 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला, मतगणना जारी
इस बीच, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि “भाजपा को 15 सीटों से 46-48 सीटों पर दिखाया जा रहा है। इसका मतलब है कि लगभग 28-30 प्रतिशत की बढ़त। यह मतदाताओं की रुचि को दर्शाता है जो गिनती शुरू होने पर बढ़ती जा रही है। इसके बाद यह वोट में तब्दील हो जायेगा। ऐसे में साफ है कि बीजेपी की सरकार बनेगी। छत्तीसगढ़ में हम 48 पर नहीं रुकेंगे, 52 पर जाएंगे। शुरुआती रुझान में छत्तीसगढ़ में भाजपा-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
बीजेपी 48 सीटों पर आगे
‘छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले मतपत्रों की गिनती की जा रही है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। बीजेपी 48 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस 41 सीटों पर आगे चल रही है। शुरुआती रुझानों में पाटन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजनांदगांव से डॉ. रमन सिंह, रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल, बिलासपुर से अमर अग्रवाल, चित्रकोट से कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और रायगढ़ से ओपी चौधरी आगे चल रहे हैं। वहीं विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत सत्ता से आगे चल रहे हैं। पीछे-पीछे चल रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)