Home छत्तीसगढ़ Raipur News : सड़क सुरक्षा को लेकर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

Raipur News : सड़क सुरक्षा को लेकर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

raipur-news

Raipur News : शासकीय सेवकों द्वारा वाहन चालन के समय हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग करना अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंध में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने गुरुवार को राज्य शासन के समस्त विभागों, विभागाध्यक्ष, अध्यक्ष राजस्व मंडल बिलासपुर, सभी संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक रेंज, समस्त कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को अपने अधीनस्थ सभी शासकीय कर्मियों को सुरक्षा बेल्ट एवं हेलमेट का उपयोग सुनिश्चित करने कहा है।

मुख्य सचिव ने सड़क दुर्घटनाओं पर जाहिर की चिंता      

अमिताभ जैन ने सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि, मोटरयान संशोधन अधिनियम 2019 में वाहन चालन के समय नियमानुसार सुरक्षा बेल्ट एवं हेलमेट के उपयोग के प्रावधान के अनुसार समस्त वाहन चालकों द्वारा धारण किया जाना अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें: lucknow News : HMPV के मरीज की खबर महज अफवाह ,CMO ने किया खंडन

Raipur News : सड़क नियमों का पालन करने के दिए निर्देश   

बता दें, इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि, सभी शासकीय सेवकों द्वारा स्वयं एवं उनके परिजन और जनसामान्य की सुरक्षा के साथ-साथ नियमों के अनुपालन की प्रतिबद्धता का आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए। इसी तरह से सभी को नियमों का पालन करना आवश्यक है। जिससे सड़क दुर्घटनाएं नहीं हो।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version