Chhattisgarh: किरंदुल पहुंचा पवित्र अक्षत कलश, श्री राघव मंदिर में करें दर्शन

0
4

दंतेवाड़ा (Chhattisgarh): लौह नगरी किरंदुल में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से पवित्र अक्षत कलश आ चुका है, जिसे बुधवार 20 दिसंबर को नगर परिवार के दर्शनार्थ श्री राघव मंदिर, किरंदुल-बैलाडीला देवस्थान में रखा जाएगा। इस अवसर पर सर्व सनातन समाज ने समस्त नगरवासियों से अपील की है कि 20 दिसंबर को शाम 05 बजे श्री राघव मंदिर, किरंदुल-बैलाडीला देवस्थान में अपने परिवार एवं प्रियजनों के साथ आएं और दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

जिस प्रकार से श्रीरामलला के मंदिर निर्माण हेतु नगर परिवार के समस्त सनातनियों से निधि संकलित की गई थी, उसी प्रकार श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से मिले दिशा-निर्देशों के अनुरूप सर्व सनातन समाज किरंदुल द्वारा अयोध्या से पहुंचे अक्षत एवं श्रीराम मंदिर चित्र को घर-घर पहुंचाते हुए भारतीय एवं सनातन संस्कृति के अनुसार 22 जनवरी की संध्या सभी घरों में दीये जलाएं।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: कैबिनेट को लेकर बोले सीएम साय, नए व पुराने चेहरों को मिलेगी जगह

दीयों से रोशन करें घर

सर्व सनातन समाज किरंदुल सभी को याद दिला रहा है कि हमारे पूर्वजों के लगभग 500 वर्षों के संघर्ष और अनेक बलिदानों के बाद यह शुभ अवसर आया है कि आगामी पौष शुक्ल द्वादशी, विक्रम संवत 2080, सोमवार (22 जनवरी 2024) के शुभ दिन पर श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे नए मंदिर के भूतल के गर्भगृह में भगवान श्री राम के बाल स्वरूप की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, इसलिए सभी सनातनी लोग मंदिर में एकत्रित होकर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में भाग लें। इस अवसर पर सभी लोगों के घरों में दीपोत्सव मनाकर भगवान श्री रामचन्द्र के साथ-साथ अपने पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने की अपील की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)