प्रदेश छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: किसानों से अब तक 91 लाख मीट्रिक टन हुई धान खरीद

रायपुर (Chhattisgarh): छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत धान खरीदी का महाअभियान एक नवंबर 2023 से लगातार जारी है। इस साल मोदी की गारंटी के मुताबिक राज्य सरकार किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान खरीद रही है। राज्य सरकार ने अब तक किसानों से 91.07 लाख मीट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर खरीदा है। धान के एवज में किसानों को 20,208 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा चुका है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार पहले धान बेच चुके किसानों को भी प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान बेचने का लाभ मिलेगा। इसका मतलब यह है कि जो किसान एक नवंबर से अब तक पूर्व निर्धारित मात्रा में धान बेच चुके हैं, वे शेष मात्रा में धान 31 जनवरी तक उपार्जन केंद्र में बेच सकेंगे। ये भी पढ़ें: Dhamtari: मौसम बदलने से प्रभावित हो रहीं फसलें, किसानों को ठंड का इंतजार

20 हजार करोड़ का हुआ भुगतान

मार्कफेड के महाप्रबंधक दिलीप जायसवाल ने बुधवार को बताया कि 9 जनवरी की शाम तक राज्य में 18 लाख 03 हजार 762 किसानों से 91 लाख 07 हजार 487 मीट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर खरीदा जा चुका है। इसके एवज में किसानों को बैंक लिंकिंग प्रणाली के तहत 20 हजार 208 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा चुका है। धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव लगातार जारी है। अब तक 78 लाख 84 हजार 524 मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया जा चुका है, जिसके विरूद्ध मिलर्स द्वारा 56 लाख 67 हजार 325 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है। इस साल राज्य में 130 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)