रायपुर : राज्य में कोरोना संक्रमण (corona) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 24 घंटे में चार माह बाद सर्वाधिक 220 कोरोना संक्रमण (corona) के मामले सामने आए हैं। वहीं रायगढ़ में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। बुधवार को भिलाई के शहरी स्वास्थ्य केंद्र छावनी के 3 डाक्टरों सहित 11 पैरामेडिकल स्टाफ नर्स कोरोना से संक्रमित मिले हैं।
ये भी पढ़ें..उप्र पुरोहित बोर्ड सभी धर्म-सम्प्रदाय की परंपराओं का करेगा संरक्षण
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दुर्ग में 62, रायपुर में 36, सरगुजा में 15, बिलासपुर में 20, जांजगीर चांपा में 14 समेत अन्य जिलों में कोरोना संक्रमित (corona) मिले हैं। राजनांदगांव में 86 और बलौदाबाजार में 78 संक्रमित हैं। सरगुजा में 58 और बेमेतरा में 51 केस हैं। बाकी जिलों में 50 से कम मरीज हैं। इसके अलावा सूरजपुर में 34 और कबीरधाम में 32 कोरोना संक्रमित हैं। कोंडागांव व बीजापुर में 1-1 व बीजापुर में 3 मरीज हैं।
राज्य में 1,124 कोरोना के सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में नौ हजार से अधिक सैंपल जांच में 2.27 प्रतिशत पाजिटिविटी दर रही। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रायपुर में सबसे ज्यादा 238 मरीजों का इलाज चल रहा है। नारायणपुर, गरियाबंद और सुकमा जिले में कोरोना (corona) का एक भी केस नहीं है। दुर्ग में 146 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। बिलासपुर 103 सक्रिय मरीजों के साथ तीसरे नंबर पर है। प्रदेश में सभी दो करोड़ 20 लाख से अधिक लोगों को पहली डोज व एक करोड़ 88 लाख से अधिक लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। वहीं 12 से 14 वर्ष के 13,21,286 लक्षित बच्चों में 8,81,851 को पहली और 4,51,424 को ही दूसरी डोज लगाई गई है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…