Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशChhatarpur Accident : भयानक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, ऑटो...

Chhatarpur Accident : भयानक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, ऑटो में फंसी लाशें

Chhatarpur Accident : छतरपुर जिले में बागेश्वरधाम दर्शन करने जा रहे दर्शनार्थियों से भरी टैक्सी और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। और इस भयानक हादसे में पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गये और सात लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ट्रक और टैक्सी में हुई जोरदार भिडंत 

बताया जा रहा है कि, घटना NH 39 की सुबह 5 बजे कदारी के पास की बताई जा रही है। जहां छतरपुर रेलवे स्टेशन से सवारी लेकर बागेश्वर धाम जा रही टैक्सी क्रमांक UP 95 AT 2421 और ट्रक PB 13 BB 6479 में जोरदार भिड़ंत हो गई। ऑटो सवारी पासिंग से 4 गुना ज्यादा लोड थी और बताया जा रहा है कि, टैक्सी वाले ने ही ट्रक में पीछे से टक्कर मारी है। वहीं आशंका यह भी जताई जा रही है कि, ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से ट्रक के पीछे बराबर से चल रही टैक्सी पीछे से टकरा गई और यह भीषण हादसा हो गया।

पुलिस ने दी मामले की जानकारी 

मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, ऑटो छतरपुर रेलवे स्टेशन से 12 श्रद्धालुओं को लेकर बागेश्वर धाम जा रहा था। इस दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई और ऑटो ट्रक से जा टकराया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: बंगाल में एक दिन में तीन दुष्कर्म की घटनाएं , भाजपा ने ममता बनर्जी पर उठाए सवाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जताई संवेदनाएं 

हादसे के बाद इलाके के सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने शोक संवेदनाएं जाहिर करते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा कि, छतरपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में अनमोल जिंदगियों के काल कवलित होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि, दिवंगतों की आत्मा को शांति दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। ऊँ शांति।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें