Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलPujara 100th Test: 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे चेतेश्वर पुजारा को भारतीय...

Pujara 100th Test: 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टीम ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

cheteshwar pujara

नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन शुक्रवार को भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को 100वां टेस्ट मैच पूरा करने पर साथी खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। साथ ही पूरी टीम ने पुजारा को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए मैदान पर ताली बजाकर उनका स्वागत किया। भारत के महान क्रिकेटर सुनिल गावस्कर ने पुजारा टीम इंडिया की कैप देकर सम्मानित किया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पुजारा का ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ लेने का एक वीडियो भी पोस्ट किया है। जिसमें महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर, ने पुजारा को विशेष 100वीं टेस्ट कैप दी। इस अवसर पर गावस्कर ने कहा कि चेतेश्वर पुजारा अपने 100वें टेस्ट में शतक हासिल लगाएंगे। उन्होंने कठिन प्रयास और आत्म-विश्वास का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।

ये भी पढ़ें…सेल्‍फी से लेने से इनकार किया तो क्रिकेटर पृथ्‍वी शॉ पर किया हमला, Video वायरल

वहीं चेतेश्वर पुजारा ने BCCI द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में कहा, ” भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर से यह टोपी प्राप्त करना अपने आप में ही एक सम्मान की बात है, आप जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने मुझे प्रेरित किया है। मैं एक युवा खिलाड़ी के रूप में भारत के लिए खेलना चाहता था लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 100 टेस्ट मैच खेल कर पाऊंगा। टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए अंतिम प्रारूप है, यह आपको जीवन की तरह ही चुनौती देता है। सभी युवाओं को, मैं आप सभी को भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। मैं अपनी पत्नी, परिवार, बीसीसीआई और हर उस किसी को, जिन्होंने इस पूरी यात्रा में मेरा समर्थन किया है, धन्यवाद देना चाहता हूं।”

pujara

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की बात कि जाए तो इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने शुक्रवार को टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चायकाल तक 6 विकेट पर 199 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब 36 और कप्तान कमिंस 23 रन बनाकर नाबाद हैं। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 81 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। बता दें कि भारत चार मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें