spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलTushar Deshpande: शादी के बंधन में बंधा धोनी का एक और धुरंधर,...

Tushar Deshpande: शादी के बंधन में बंधा धोनी का एक और धुरंधर, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल

tushar-deshpande-marriage-csk

Tushar Deshpande Marriage: आईपीएल खत्म होते ही कई क्रिकेटर्स शादी कर रहे है। इस लिस्ट में धोनी के एक और धुरंधर का नाम शामिल हो गया है। ऋतुराज गायकवाड़ के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे भी शादी के बंधन में बंध गए हैं। तुषार ने अपनी बचपन की दोस्त नाभा गद्दमवार के साथ सात फेरे लिए। सीएसके के इस स्टार गेंदबाज की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रही है। जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।

तुषार देशपांडे की शादी शामिल हुई कई खिलाड़ी

tushar deshpande marriage

बता दें तुषार देशपांडे की शादी (tushar deshpande marriage) में चेन्नई सुपर किंग्स के कई खिलाड़ी शामिल हुए। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि उनके साथ CSK के खिलाड़ी शिवम दुबे अपनी पत्नी अंजुम खान के साथ स्टेज पर नजर आ रहे हैं। इससे पहले तुषार देशपांडे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की थी और बताया था कि उन्होंने अपनी स्कूल क्रश से सगाई कर ली है। उन्होंने सगाई की तस्वीर शेयर कर लिखा था कि ‘She got promoted from my school crush to my fiance’ उनकी इस तस्वीर पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया । जिसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

ये भी पढ़ें..हिंसा के बीच शालबनी में दिखा सौहार्द, TMC ने दिलीप घोष को पिलाया ओआरएस

पेशे से एक पेंटर है नाभा

दरअसल नाभा आईपीएल में कई बार CSK को स्टैंड्स से स्पोर्ट करती हुई नजर आई थीं। वहीं नाभा गद्दमवार की प्रोफेशन की बात करें तो वह पेशे से एक पेंटर हैं और साथ ही वह गिफ्ट्स भी डिजाइन करती हैं। उनका एक इंस्टाग्राम पेज है, जहां वो अपनी पेंटिंग्स और बाकी काम की तस्वीरें अक्सर शेयर करती रहती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker (@crictracker)

बता दें तुषार देशपांडे (tushar deshpande marriage) से पहले CSK ऋतुराज गायकवाड़ कुछ दिन पहले ही सात फेरे लिए थे। ऋतुराज गायकवाड़ ने महिला क्रिकेटर उत्कर्षा पवार के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। बता दें आईपीएल 2023 के दौरान फाइनल मैच के दिन उत्कर्षा और ऋतुराज की तस्वीर धोनी के साथ काफी वायरल हुई थी। साथ ही दोनों की शादी की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर छाई रही।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें