जमीन बेचने के नाम पर अध्यापक से 44 लाख की धोखधड़ी, जांच में जुटी पुलिस

10

 

हिसारः खरकड़ा निवासी एक युवक ने सरकारी स्कूल के शिक्षक के साथ दो एकड़ जमीन बेचने के नाम पर 44 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित शिक्षक ने पुलिस को शिकायत दी है।

22 लाख रुपए प्रति एकड़ पर तय हुई थी डील

जिला भिवानी के गांव पुर निवासी ईश्वर सिंह शिक्षा विभाग में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। पुलिस को दी शिकायत में ईश्वर ने शुक्रवार को बताया कि खरकड़ा निवासी उसके जीजा संदीप ने बताया कि उसके खेत के पास श्रवण की दो एकड़ जमीन बिक रही है। इस जमीन का सौदा हांसी में खाद-बीज की दुकान चलाने वाले जमावड़ी निवासी प्रेम सिंह करेंगे। 10 मई को वह अपने जीजा संदीप के साथ हांसी गया और हमें सौदा करवाने के लिए खरकड़ा निवासी श्रवण के खेत पर ले गया। 22 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से श्रवण के हिस्से की दो एकड़ जमीन का सौदा 44 लाख रुपये में हुआ। साई बनकर श्रवण को एक लाख रुपये दिए और 30 मई को रजिस्ट्री की तारीख तय की। इसके बाद 12 मई को सरपंच प्रतिनिधि बिजेंद्र की मौजूदगी में श्रवण को 10 लाख रुपये दे दिए।

यह भी पढ़ेंः-Amazon India पर सेल के पहले दिन Redmi 12 5G बना सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन

पत्नी व बेटे के नाम कर दी जमीन

इसके बाद उसने अपनी पत्नी प्रवीण देवी के खाते से 27 लाख रुपये श्रवण के खाते में भेज दिए और 29 मई को स्टांप पेपर ले लिया और रजिस्ट्री कराने के लिए टोकन भी कटवा लिया, लेकिन श्रवण तहसील नहीं आया। हम वहीं उसका इंतजार करते रहे। उसके बाद श्रवण ने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया तो जब हम लोग सरपंच प्रतिनिधि के घर गए तो उन्होंने बताया कि वह घर पर नहीं आते हैं और जो दो एकड़ जमीन उन्होंने हमें बेची थी वह श्रवण ने 14 जून को अपने नाम कर ली। बेटे साहिल और पत्नी सुनीता के नाम कर दिया। थाना प्रभारी नरेंद्र पाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)