Haryana, फतेहाबाद: जिले के गांव दरियापुर निवासी एक युवक से विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने युवक को जर्मनी की बजाय अजरबैजान भेज दिया, जहां युवक 3 महीने तक फंसा रहा और बाद में बड़ी मुश्किल से अपने देश लौटा। इस मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में एक दंपती समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
साथियों के साथ मिलकर रचा खेल
शुक्रवार को पुलिस को दी शिकायत में गांव दरियापुर निवासी पूर्ण चंद ने बताया है कि उसे अपने बेटे को जर्मनी भेजना था। इस पर जिला कुरुक्षेत्र के गांव किशनपुरा निवासी संदीप कुमार ने उसे बातचीत में बताया कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है और वह उसके बेटे अजय को भी जर्मनी भेज देगा। इसके लिए 15 लाख रुपये देने होंगे। संदीप ने बताया कि इससे पहले भी वह कई लोगों को विदेश भेज चुका है। इसके बाद उसने अपनी पत्नी पूजा और विकास चंद्र उर्फ विक्की को अपने साथ मिलवाया।
अजरबैजान में तीन महीने फंसा रहा युवक
इनके जाल में फंसकर उन्होंने जून 2023 में 5 लाख रुपये और जुलाई 2023 में 2 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उन्होंने अक्तूबर में 3 लाख रुपये नकद दिए। 10 लाख रुपये लेने के बाद इन लोगों ने उसके बेटे अजय को जल्द ही विदेश भेजने की बात कही और उसके बेटे का पासपोर्ट ले लिया। इसके बाद 1 जनवरी 2024 को इन लोगों ने उसके बेटे अजय को एक महीने का टूरिस्ट वीजा लगवाकर दिल्ली से अजरबैजान भेज दिया और कहा कि यहां से उसे एक महीने में जर्मनी का वीजा मिल जाएगा। इसके बाद उसने बाकी के 5 लाख रुपये भी आरोपियों को दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने न तो उसके बेटे का जर्मनी का वीजा लगवाया और न ही उसके बेटे का पासपोर्ट वहां जमा करवाया।
यह भी पढ़ेंः-नक्सली भर्ती मामले में दिल्ली, यूपी सहित 4 राज्यों में NIA की छापेमारी जारी, मिले कई आपत्तिजनक दस्तावेज
शिकायतकर्ता पूर्ण सिंह ने बताया कि उसका बेटा अजरबैजान में 3 महीने तक एक होटल में रहा और उसके पैसे भी खत्म हो गए। बाद में वह बड़ी मुश्किल से घर लौटा। पूर्ण चंद ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी कर उसके बेटे को अजरबैजान में फंसाया और उससे 15 लाख रुपये भी हड़प लिए। इस मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने संदीप, उसकी पत्नी पूजा व विकास चंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)