वीडियो लाइक और सबस्क्राइब के नाम पर ठगी, आरोपी लुधियानासे गिरफ्तार

13

देहरादून: यूट्यूब वीडियो को लाइक और सब्सक्राइब करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को एसटीएफ और साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। देशभर के 18 राज्यों की पुलिस अलग-अलग मामलों में उसकी तलाश कर रही थी। वर्तमान समय में साइबर अपराधी आम जनता की मेहनत की कमाई को चुराने के लिए अपराध के नए-नए तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे हैं।

इसी क्रम में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, देहरादून के एक मामले में शिकायतकर्ता सनी जैन ने दो अलग-अलग लेनदेन के माध्यम से कुल 14,18,127 रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत की थी। इस पर मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक टीम गठित की गई। तकनीकी जांच के बाद संदिग्ध आरोपी का संबंध लुधियाना पंजाब से होना पाया गया। इस पर टीम को संबंधित स्थानों पर भेजा गया। आरोपी हरमीत सिंह बेदी पुत्र बलजीत सिंह बेदी निवासी म.नं. 1855, सेक्टर 32ए, चंडीगढ़ रोड पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 07, लुधियाना, पंजाब को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एक मैक बुक एयर,  यस बैंक का चेक और घटना में प्रयुक्त एक स्टांप बरामद किया गया।

अपराध का तरीका-

नामी कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर और व्हाट्सएप/ई-मेल/टेलीफोन और अन्य सोशल साइट्स के जरिए आम जनता से संपर्क कर कंपनियों के एचआर/कर्मचारी नौकरी का ऑफर देकर रोजाना 3-8 हजार रुपये कमाने का लालच दे रहे हैं। टेलीग्राम ऐप पर लिंक भेजना और इसे डाउनलोड करके अपने टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ लेना। इसके बाद वे विभिन्न यूट्यूब वीडियो को लाइक और सब्सक्राइब करने का काम देते हैं और उनमें निवेश करके अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर विभिन्न लेनदेन के माध्यम से धोखाधड़ी से पैसे प्राप्त करते हैं।

धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि विभिन्न बैंक खातों से प्राप्त की जाती है और उक्त धनराशि का उपयोग किया जाता है। उक्त कार्य हेतु फर्जी सिम, आईडी कार्ड एवं फर्जी अकाउंट का प्रयोग कर अपराध को अंजाम दिया जाता है। टेलीग्राम चैनल दुबई से संचालित किया जाता है। आरोपी ने कबूल किया कि वह लोगों से दोस्ती करता था और फर्जी अकाउंट खोलता था। पी2पी क्रिप्टो ट्रेडिंग में भी विवादास्पद पैसा निवेश किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)