Thursday, October 31, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP Board Exams 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल, कंट्रोल...

UP Board Exams 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल, कंट्रोल रूम से होगी केंद्रों की निगरानी

exams

लखनऊः यूपी बोर्ड की परीक्षायें 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षाओं को शुचितापूर्ण, पारदर्शी एवं नकलविहीन बनाने के लिए ऑनलाइन मॉनटरिंग कंट्रोल रूम के माध्यम से की जायेगी। कंट्रोल रूम में दोनो पालियों में अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण के लिए मण्डल प्रभारी तथा कंट्रोल रूम प्रभारी की व्यवस्था की गयी है। प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद वर्ष 2023 की परीक्षाओं की ऑनलाइन मॉनटरिंग के लिए स्थापित राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम शिविर कार्यालय, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक)-18 पार्क रोड में स्थापित किया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि बोर्ड परीक्षा अवधि में शुचिता बनाये रखने के लए छात्र व अभिभावक राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में अपने सुझाव और शिकायतें टोल फ्री नं., सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम लखनऊ का टोल फ्री नं0- 18001806607, 18001806608 तथा 0522-2237607 है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज का टोल फ्री नं.- 18001805310, 18001805312 है।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त बोर्ड परीक्षा अवधि में गहनता से ऑनलाइन मॉनटरिंग तथा समीक्षा के दृष्टिगत साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा निदेशालय नवीउल्लाह रोड लखनऊ परिसर में संचालित विद्या समीक्षा केन्द्र में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 की नकल विहीन बोर्ड परीक्षाओं को सम्पन्न कराने के लए प्रदेश में कुल 8753 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कक्ष में 2 सीसीटीवी कैमरे, वॉयस रिकार्डर तथा राउटर संस्थापित किये गये हैं, जिनके माध्यम से सम्पूर्ण परीक्षा अवधि की लाइव मॉनीटरिंग वेबकास्टिंग के माध्यम से की जायेगी। परीक्षा के लिए 8753 केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 1390 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 455 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। 521 सचल दलों का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त शासन स्तर से प्रत्येक जनपद के लिए 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गयी है। प्रत्येक जनपद में ऑनलाइन मॉनीटरिंग हेतु जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है।

ये भी पढ़ें..सदन में फिर उठी अलग बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग, भाजपा…

बोर्ड परीक्षा में कुल 58,85,745 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, जिसमें हाईस्कूल के 31,16,487 परीक्षार्थी एवं इण्टरमीडिएट के 27,69,258 परीक्षार्थी सम्मिलित हैं। प्रयोगात्मक परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए प्रथम बार परिषद मुख्यालय एवं सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में हेल्प डेस्क स्थापित किये गये। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत हाईस्कूल में 20 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा ओएमआर शीट पर करायी जा रही है। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों की निगरानी के लिए एसटीएफ एवं स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) को सम्पूर्ण परीक्षा अवधि तक सक्रिय रखे जाने की व्यवस्था की गयी है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने समस्त प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों से कहा है कि निर्विघ्न रूप से शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के साथ ही छात्रों को तनाव रहित एवं सहज वातावरण में परीक्षा कराये जाने के लिए कार्य करे। राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम के उद्घाटन के बाद माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका ’’माध्यमिक प्रबोधन’’ के प्रथम अंक का विमोचन किया। पत्रिका जनसामान्य एवं विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा शिक्षकों के मार्गदर्शक के रूप में कार्य करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें