Home अन्य क्राइम Air Force में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, ऐसे...

Air Force में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, ऐसे रचता था खेल कि..

 

भिवानीः स्थानीय पुलिस ने एक ऐसे नटवरलाल को पकड़ा है, जो एयरफोर्स में भर्ती कराने के नाम पर लोगों से ठगी करता था। इसने देश के अलग-अलग राज्यों में कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है। यह ठग लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र देता था। वह उनके लिए हूबहू एयरफोर्स जैसे आईडी कार्ड बनवाता था और उनसे मोटी रकम वसूल कर फरार हो जाता था। अब ये नटवरलाल पुलिस की गिरफ्त में है।

तीन लाख रुपए लेकर दे दिया फर्जी नियुक्ति पत्र

जानकारी के मुताबिक, भिवानी जिले के गांव खरक निवासी निक्सन ने खरक चौकी में शिकायत दी थी कि उसके बेटे सौरभ को एयरफोर्स में भर्ती कराने के नाम पर एक व्यक्ति ने 3 लाख रुपये की ठगी की है। पहले तो वह खुश थे, जो नियुक्ति पत्र मिला। बाद में नियुक्ति पत्र फर्जी पाया गया। जब वह फर्जी पत्र लेकर गया तो उसे लौटा दिया गया। निक्सन ने इसकी शिकायत खरक चौकी में दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर खरक चौकी पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी और आरोपियों को पकड़ने की भरपूर कोशिश की।

यह भी पढ़ेंः-नक्सली सुप्रीमो की बेशुमार दौलत का राज खोलेगा दो बीवियां, ED को पूछताछ की मिली इजाजत

पैसे ऐंठने के बाद हो जाता था फरार

पुलिस को आरोपी मोनू को पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और पुलिस ने उसे गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई राज खोले। खरक चौकी प्रभारी दशरथ कुमार ने बताया कि यह आरोपी मोनू अब पुलिस की गिरफ्त में है और उसने जहां-जहां भी गलत काम किया है, उन सभी जगहों की पुलिस को सूचित कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी बेरोजगार लोगों के सामने खुद को एयरफोर्स बताता था। जिससे लगे कि उनके हाथ में बहुत कुछ है। वह लोगों को ठगी का शिकार बनाकर उनसे पैसे ऐंठने के बाद फरार हो जाता था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version