प्रदेश हरियाणा क्राइम

जापान का वीजा और नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगे 45 लाख रुपए, फिर धमकी...

  हिसारः जापान का स्टूडेंट वीजा और पार्ट टाइम नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 45 लाख की ठगी करने के मामले में हिसार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 27 जुलाई 2020 को आजाद नगर थाना पुलिस ने पंजाब के नामवाशहर निवासी अमरदीप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और इमिग्रेशन एक्ट के तहत केस दर्ज किया।

जापान का वीजा और पार्ट टाइम जॉब

उपनिरीक्षक प्रवेश ने गुरुवार को बताया कि आरोपी ने पांच युवकों को जापान में छात्र वीजा और वहां अंशकालिक नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 45 लाख रुपये की ठगी की है। इस संबंध में जिले के खारिया गांव निवासी राजेश ने आजाद नगर थाने में शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार 10 जनवरी 2019 को आरोपी अमरदीप गांव चिकनवास स्थित एक होटल में उसे और उसके दोस्तों को मिला। अमरदीप से पहले उनकी फोन पर बात होती थी। अमरदीप ने राजेश और उसके दोस्तों से कहा कि वह उन्हें जापान में छात्र वीजा और वहां अंशकालिक नौकरी दिलाएगा, जिसके लिए उन्हें प्रति व्यक्ति 9.5 लाख रुपये देने होंगे। वह इन सभी दस्तावेजों और प्रति व्यक्ति 50,000 रुपये लेकर वहां से चला गया। दो दिन बाद अमरदीप जापान सरकार के न्याय मंत्रालय के पात्रता प्रमाणपत्र की फोटोकॉपी लेकर आया और कहा कि अब बाकी पैसे उसके खाते में ट्रांसफर कर दो।

पैसे वापस मांग ने पर जेल भेजने की धमकी

राजेश और उसके दोस्तों ने उसके खाते में 9 लाख के हिसाब से 45 लाख रुपये भेज दिए। इसके बाद आरोपी अमरदीप ने राजेश और उसके दोस्तों से कहा कि तुम सभी अपने खाते में 10-10 लाख रुपये जमा करो और खाते का स्टेटमेंट मुझे ई-मेल कर दो। पैसे लेने के बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता राजेश और उसके दोस्तों को दस्तावेज सत्यापन के लिए जापान दूतावास नहीं भेजा और पैसे वापस मांगने पर जेल भेजने की धमकी दी। सब इंस्पेक्टर प्रवेश ने बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता राजेश और उसके दोस्तों के दस्तावेज ले लिए और पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। आरोपी ने उस समय शिकायतकर्ता और उसके साथियों के दस्तावेजों के सत्यापन के लिए जापान दूतावास नहीं भेजा। यह भी पढ़ेंः-पनडुब्बी में फंसे लोगों के पास बची थोड़ी ऑक्सीजन, फ्रांस ने बढ़ाए मदद के हाथ लेकिन… उप निरीक्षक प्रवेश ने बताया कि आरोपित ने शिकायतकर्ता राजेश और उसके दोस्तों के दस्तावेज लिए, पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाए। आरोपित ने शिकायतकर्ता व उसके साथियों के दस्तावेजों के सत्यापन के लिए जापान एंबेसी नहीं भेजा, उस समय शिकायतकर्ता राजेश और उसके दोस्तों को धोखाधड़ी का संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस स्टेशन आज़ाद नगर में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)