चंडीगढ़ः देश में तीसरे मोर्चे के गठन की कवायद में लगे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला लगातार जनसमर्थन जुटा रहे हैं। चौटाला ने पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय ताऊ देवीलाल के जन्म दिवस के अवसर पर देश में तीसरे मोर्चे के गठन का ऐलान करने की तैयारी में हैं।
ओम प्रकाश चौटाला ने इसे लेकर पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव समेत कई दिग्गज नेताओं के साथ मुलाकात कर चुके हैं। इसी क्रम में चौटाला ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अकाली दल सुप्रीमो प्रकाश सिंह बादल के साथ मुलाकात की। बादल इससे पहले एनडीए के संयोजक भी रह चुके हैं। भाजपा गठबंधन के सहयोगी रहते समय बादल का कई क्षेत्रीय दलों पर अच्छा प्रभाव रहा है।
यह भी पढ़ेंः-श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर जाह्नवी ने शेयर की अनदेखी तस्वीर, कहा-आपको मिस करती हूं
पंजाब में भाजपा के साथ गठबंधन के बावजूद हरियाणा में प्रकाश सिंह बादल चौटाला के साथ मंच साझा करते रहे हैं। इसी प्रकार चौटाला भी पार्टी लाइन से हटकर पंजाब में अकाली दल नेताओं के लिए चुनाव प्रचार करते रहे हैं। ऐसे में बादल व चौटाला की मुलाकात के बाद यह माना जा रहा है कि तीसरे मोर्चे का संभावित कुनबा आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)