Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडकोरोना के चलते चारधाम यात्रा स्थगित, श्रद्धालु घर बैठे ही कर सकेंगे...

कोरोना के चलते चारधाम यात्रा स्थगित, श्रद्धालु घर बैठे ही कर सकेंगे केदारनाथ-बदरीनाथ के दर्शन

नई दिल्लीः केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई को खुल जाएंगे। कोविड के कारण प्रसिद्ध चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गई है। स्थानीय जिलों के निवासी भी मंदिरों में नहीं जा सकेंगे। हालांकि देश भर के लाखों श्रद्धालु फिर भी बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के दर्शन कर सकेंगे। देवस्थानम बोर्ड इसके लिए आवश्यक तैयारी शुरू करने जा रहा है।

उत्तराखंड के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि चारधाम के श्रद्धालुओं के लिए वर्चुअल दर्शन के लिए रूपरेखा तय की जा रही है। इससे यात्रा स्थगित होने के बावजूद श्रद्धालु बद्रीनाथ, केदारनाथ समेत चारों धाम के दर्शन कर सकेंगे। गढ़वाल आयुक्त एवं उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि कि श्रद्धालुओं को वर्चुअल माध्यम से दर्शन हो इसके लिए वेबसाईट तथा अन्य माध्यमों को अपडेट किया जा रहा है। चारधाम यात्रा को स्थगित रखने के बावजूद तीर्थ-पुरोहित मंदिरों में नियमित रूप से पूजा-पाठ करेंगे लेकिन श्रद्धालुओं को यहां आने की इजाजत नहीं है।

यह भी पढ़ेंःइन चीजों के सेवन से स्वस्थ रहने के साथ ही नियंत्रित…

देवस्थानम बोर्ड के डा. हरीश गौड़ ने बताया कि चारधाम यात्रा रद्द की जा चुकी है लेकिन चारधाम के पट नियमित समय पर ही खुलेंगे। 17 मई सोमवार को 5 बजे केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई मंगलवार प्रातः 4 बजकर 15 मिनट पर खुलने जा रहे हैं। गंगोत्री धाम के कपाट शनिवार बैशाख शुक्ल तृतीया के शुभ मुहुर्त पर प्रात 7 बजकर 31 मिनट पर खुल गये हैं। यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के अवसर पर शुक्रवार अभिजीत मुहुर्त पर खोले गए। वहीं हेमकुंड साहिब एवं लक्ष्मण मंदिर के कपाट खुलने की तिथि अभी निश्चित नहीं हुई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें