Wednesday, April 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशमनरेगा में काम के नाम पर झोलझाल, अधिकारियों की मिलीभगत से डकार...

मनरेगा में काम के नाम पर झोलझाल, अधिकारियों की मिलीभगत से डकार गए लाखों रुपए

MNREGA, नवादा: जिले के रजौली मनरेगा कार्यालय में पदस्थापित अधिकारियों की मिलीभगत से इसी प्रखंड के मुरहेना पंचायत में मुखिया और पंचायत समिति द्वारा बिना कोई काम किये 11,68,640 रुपये का गबन कर लिया गया है। जिसमें पंचायत रोजगार सेवक, कनीय अभियंता व तकनीकी पदाधिकारी भी शामिल हैं। मामला तब दिलचस्प हो गया जब आरोपी अधिकारी को ही इस योजना के फर्जीवाड़े की जांच की जिम्मेदारी दे दी गई। चोर को ही अनुसंधानकर्ता बनाकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गयी।

क्या है पूरा मामला

आरटीआई कार्यकर्ता बिंदा प्रसाद निराला ने बताया कि मुरहेना पंचायत के भूपतपुर में कजरी पान है। उक्त पैन में कार्य कराये बिना पहले तो 5 जून 2023 से 30 मार्च 2023 तक फर्जी मास्टर रोल बनाकर पंचायत समिति द्वारा 6,76,410 रूपये की निकासी कर ली गयी। ग्राम पंचायत मुरहेना द्वारा विभिन्न योजनाओं की योजना बनाकर फर्जी श्रम के नाम पर 4,92,240 रुपये की राशि का गबन किया गया। जिसके बाद आरटीआई कार्यकर्ता बिंदा प्रसाद निराला ने इसकी शिकायत प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी से की। इसके बाद प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने कनीय अभियंता, पंचायत रोजगार सेवक व तकनीकी सहायक को मामले की जांच का आदेश दिया। जबकि इन अधिकारियों पर गबन का आरोप लगा है।

मनरेगा पीओ की भूमिका संदिग्ध :

बिंदा प्रसाद ने कहा कि जिन अधिकारियों पर राशि गबन का आरोप है, उन्हें मामले की जांच की जिम्मेवारी देने से मनरेगा की भूमिका भी संदिग्ध लगती है। वहीं मनरेगा पीओ भी मामले को लीपापोती करने में लगे हुए हैं। आरटीआई कार्यकर्ता बिंदा प्रसाद निराला ने जांच रिपोर्ट के विरोध में निदेशक डीआरडीए नवादा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नवादा और सचिव ग्रामीण विकास विभाग को पत्र लिखकर अपने स्तर से जियो ट्रैकिंग के आधार पर जांच कराने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ेंः-फिल्मों में अपने किरदारों पर पहली बार Kareena Kapoor Khan ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं हर रोल को 100 प्रतिशत दिया

इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज त्रिवेदी ने बताया कि बिंदा प्रसाद निराला की शिकायत के बाद कनीय अभियंता इंदल पासवान को जांच के लिए भेजा गया था। जिसके बाद उन्होंने बताया कि पैन की लंबाई अधिक होने के कारण उक्त पैन में तीन अलग-अलग योजनाओं के तहत सफाई का काम किया गया है और तीनों की लंबाई और दिशा अलग-अलग है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें