राजनीति

शुभेंदु का आरोप : डर से आवास योजना का नाम बदल रही ममता सरकार

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भाजपा के वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर केंद्रीय योजनाओं का नाम बदलने को लेकर ममता सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने राज्य के प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को भेजे गए एक व्हाट्सएप मैसेज का एक स्नैपशॉट ट्विटर पर डाला है जिसमें यह निर्देश दिया गया है कि राज्य भर में आवास योजना के तहत बनाए गए घरों पर नाम और लोगो ठीक ढंग से लिखने को कहा गया है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि केंद्रीय टीम के औचक दौरे से डरकर जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को यह निर्देश दिया है ताकि राज्य सरकार को आवास योजना का फंड मिल सके।

ममता सरकार पर केंद्रीय योजनाओं का नाम बदलने का आरोप लगाने वाले शुभेंदु ने कहा कि अब केंद्र से फंड नहीं मिलने के डर से राज्य सरकार के अधिकारी घरों पर सही नाम लगाने के लिए ओवरटाइम कर रहे हैं। मैं केंद्रीय टीम से अनुरोध करूंगा कि वह लाभार्थी घरों का बेतरतीब ढंग से चेक करें क्योंकि बीडीओ शायद उन्हें गुमराह कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-नूपुर शर्मा ने पूछताछ के लिए फिर मांगा समय, आज लगानी...

उन्होंने आवास योजना के तहत जिन लोगों के घर बने हैं उनसे भी अनुरोध किया है कि प्रशासन को उनके दीवारों पर योजना के नाम को बदलने ना दें और निरीक्षण दल को दिखाएं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फंड से पश्चिम बंगाल में 40 लाख घर बनाए गए हैं जिन्हें ममता बनर्जी ने अपना नाम दिया है। अब पैसा कटने के डर से इन घरों पर क्षेत्रीय भाषा में नामकरण को हटाकर असली नामकरण किया जा रहा है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…